newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता भंडारी के परिजन दोबारा पोस्टमॉर्टम पर अड़े, पिता ने अंतिम संस्कार से किया इनकार

अंकिता का शव कल एसडीआरएफ ने चिल्ला पावर हाउस के पास नहर से बरामद किया था। उसकी हत्या के आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने अंकिता को नहर में धकेल दिया था। घरवालों को आशंका है कि आरोपियों ने अंकिता की हत्या से पहले उससे गलत काम भी किया था।

ऋषिकेश। अंकिता भंडारी हत्याकांड लगातार नए मोड़ ले रहा है और इससे उत्तराखंड का माहौल गरमाया हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक अंकिता के परिजनों ने उसका फिर पोस्टमॉर्टम करने की मांग की है। अंकिता का पोस्टमॉर्टम शनिवार को ऋषिकेश एम्स में तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया था। अब अंकिता के घरवालों का कहना है कि उनको उस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है। वे कह रहे हैं कि दोबारा पोस्टमॉर्टम किए बगैर अंकिता का अंतिम संस्कार वे नहीं करेंगे। शनिवार को एम्स में हुए पोस्टमॉर्टम में अंकिता की मौत की वजह पानी में डूबना बताई गई थी। इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया था कि मरने से पहले उसके शरीर पर चोटें भी लगी थीं। इस रिपोर्ट में रेप की बात नहीं कही गई है।

ankita bhandari postmortem report

अंकिता के परिजन इसी वजह से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भरोसा नहीं जता रहे। वे राज्य की बीजेपी सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। अंकिता का शव कल एसडीआरएफ ने चिल्ला पावर हाउस के पास नहर से बरामद किया था। उसकी हत्या के आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने अंकिता को नहर में धकेल दिया था। घरवालों को आशंका है कि आरोपियों ने अंकिता की हत्या से पहले उससे गलत काम भी किया था। ऐसे में उसके पिता ने फिर से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग रख दी है। उसके पिता ने ये भी कहा है कि बेटी की हत्या के दोषियों को मौत की सजा होने तक वो चैन से नहीं बैठने वाले हैं। अंकिता के परिवार को स्थानीय लोगों के साथ ही उत्तराखंड के दूसरे इलाकों से भी काफी समर्थन मिल रहा है।

ankita bhandari murder accused pulkit arya

अंकिता भंडारी की हत्या का खुलासा आरोपी पुलकित आर्या और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी से हुआ था। शुक्रवार को तीनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। अंकिता 18 सितंबर से लापता थी। तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने अंकिता को जिंदा ही चिल्ला पावर हाउस के पास नहर में फेंक दिया था। घटना के 6 दिन बाद उसका शव मिला। अंकिता ने अपने एक दोस्त को वाट्सएप चैट में बताया था कि रिसॉर्ट का मालिक पुलकित आर्या और उसके साथी वहां आने वालों के साथ वेश्यावृत्ति के लिए उस पर दबाव डाल रहे थे।

Ankita Bhandari