नई दिल्ली। कुछ दिनों की शांति के बाद किसान नेताओं ने एक बार फिर अपना आंदोलन तेज करने की बात कही है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने एलान किया है कि किसानों ने अपना दिल्ली मार्च वापस नहीं लिया है। डल्लेवाल ने रविवार को मीडिया से कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर हम अपनी ताकत और मजबूत करेंगे। किसान नेता ने कहा कि 6 मार्च यानी अगले बुधवार को देशभर से किसान ट्रेन, बस, विमान में सवार होकर दिल्ली पहुंचेंगे। किसान नेता ने ये भी एलान किया कि 10 मार्च को देशभर में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेनों को रोका जाएगा।
#WATCH | Farmer leader Jagjit Singh Dallewal says, “…Our program to march to Delhi is as it is, we’ve not stepped back from it. It has been decided that we will increase our strength on the borders. On March 6, farmers will come to (Delhi) from all over the country by train,… pic.twitter.com/rRKmkQdlOC
— ANI (@ANI) March 3, 2024
केंद्र सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए किसान काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। इससे पहले भी किसान आंदोलन एक साल से ज्यादा वक्त तक चल चुका है। इस बार किसान नेता एमएसपी की कानूनी गारंटी के लिए अड़े हुए हैं। किसान नेताओं ने मोदी सरकार के सामने कई और मांगें भी रखी हैं। इनमें डब्ल्यूटीओ से बाहर निकलना, विदेशी फार्म उत्पाद पर ज्यादा कर लगाना, 58 साल की उम्र और इससे ज्यादा के किसानों को हर महीने 10000 रुपए पेंशन, हर साल मनरेगा के तहत 200 दिन काम और हर रोज 700 रुपए की पेमेंट के अलावा लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे की गाड़ी से कुचले गए किसान परिवारों को मुआवजा देने की मांग शामिल है।
किसान नेताओं ने इसके अलावा सरकार से ये मांग भी की है कि पिछले किसान आंदोलन में जिनपर केस दर्ज हुआ, उनके केस वापस लिए जाएं और किसानों का कर्ज भी माफ किया जाए। किसानों और मोदी सरकार के मंत्रियों के बीच कई राउंड की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक किसानों के आंदोलन से कोई हल नहीं निकल सका है। सरकार ने कुछ प्रस्ताव किसानों को दिए थे, जिनकों मानने से ये नेता इनकार कर चुके हैं।