newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बहाने फारूक अब्दुल्ला ने PM मोदी पर बोला हमला, लोगों ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

Kashi Vishwanath Dham: दरअसल सोमवार को मीडिया से रूबरू होते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ” वो धर्म की सेवा कर रहे हैं ये अच्छी बात है लेकिन उन्हें दूसरे धर्मों को भी तवज्जो देना चाहिए। क्योंकि वो सिर्फ एक धर्म के प्रधानमंत्री नहीं है पूरे देश के है और भारत में बहुत सारे धर्म है।”

नई दिल्ली। जम्मू के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (National Conference chief Farooq Abdullah) अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। इतना ही नहीं कई मौकों पर फारूक अब्दुल्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इसी क्रम में आज फारूक अब्दुल्ला ने काशी विश्वनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण और वाराणसी में आयोजित भव्य कार्यक्रम के बहाने पीएम मोदी पर प्रहार किया है। लेकिन पीएम मोदी पर निशाना साधने के चक्कर में फारूक सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं और इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का तोहफा दे दिया हैं। खास बात ये भी है कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का पुनर्निर्माण यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव पर कितना असर डाल पाता है। ये तो फिलहाल आगामी चुनाव के नतीजे आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

PM Narendra Modi

अब बात करते हैं  फारूक अब्दुल्ला के बयान की। दरअसल सोमवार को मीडिया से रूबरू होते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ” वो धर्म की सेवा कर रहे हैं ये अच्छी बात है लेकिन उन्हें दूसरे धर्मों को भी तवज्जो देना चाहिए। क्योंकि वो सिर्फ एक धर्म के प्रधानमंत्री नहीं है पूरे देश के है और भारत में बहुत सारे धर्म है।”

अब्दुल्ला ने भारत के विभाजन को ऐतिहासिक गलती माना

इसके अलावा फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा भारत के विभाजन को ऐतिहासिक गलती माना। उन्होंने कहा कि, मैं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान से सहमत हूं कि भारत का विभाजन एक ऐतिहासिक गलती थी।

लोगों का रिएक्शन-

एक यूजर ने फारूक अब्दुल्ला पर तंज कसते हुए लिखा, बात तो सही, लेकिन सम्मान दोनों तरफ से होना चाहिए। मोदी ने बिन द्वेष अफ़ग़ानिस्तान व पाकिस्तान में इस्लामी कट्टरवादियों के हाथों से सिखों को छुड़ाया, बिन धर्म देखते हुए ISIS के चंगुल से भारतीयों को बचाया, मुसलमानों के उत्थान के लिए अरबों की सौगात दे रहे हैं।