newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J-K: शेहला राशिद के आरोपों पर पिता अब्दुल रशीद का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात

Jammu & Kashmir: जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद  (Shehla Rashid) एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। इस बार विवाद उनके घर से जुड़ा है। दरअसल उनके पिता अब्दुल रशीद शोरा (Abdul Rashid Shora) ने अपनी ही बेटी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला राशिद  (Shehla Rashid) एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। इस बार विवाद उनके घर से जुड़ा है। दरअसल उनके पिता अब्दुल रशीद शोरा (Abdul Rashid Shora) ने अपनी ही बेटी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि, शेहला ने पिता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पिता के खिलाफ घरेलू उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जिसके बाद उनके पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने अपनी बेटी के आरोपों पर सफाई दी है। उनका कहना है कि मुझे घरेलू हिंसा की शिकायत के बाद अदालत के आदेश से एक दिन में मेरे घर में रहने के अधिकार को बहाल कर दिया गया। अगर मैं एक हिंसक व्यक्ति हूं, तो निश्चित रूप से मेरे खिलाफ एफआईआर की एक कड़ी होनी चाहिए? लेकिन वहां नहीं हैं। बता दें कि उन्होंने अपनी बेटी पर कई संगीन आरोप भी लगाए हैं। उनका कहना है कि वो देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल हैं।

Shehla Rashid

इससे पहले अब्दुल आर शोरा ने कहा था कि शेहला ने अमेरिका जाने के बाद एक पार्टी बनाई थी। उस पार्टी का सारा फंड एंटी नेशनल फोर्स से आ रहा है, कोई राष्ट्रीय पार्टी उन्हें फंड नहीं देगी।

बता दें कि अब्दुल रशीद शोरा ने कहा उनकी बेटी देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल लोगों के साथ मिलकर एक पार्टी बना चुकी है और उसको देश के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के लिए 3 करोड़ रुपए के रकम की भी पेशकश की गई। जम्मू-कश्मीर से चलनेवाली एक न्यूज पोर्टल पर शेहला रशीद के पिता ने यह दावा साफ तौर पर किया है। जेके न्यूज वायर नाम के इस खबरिया न्यूज पोर्टल पर अब्दुल रशीद शोरा का वीडियो भी है जिसमें उन्होंने इन सारी बातों का खुलासा किया है। अब्दुल शोरा ने शेहला राशिद पर आरोप लगाते हुए इतना तक कह दिया कि उनकी बेटी देश के खिलाफ कुख्यात गतिविधियों में शामिल है। और साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे घर में राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चल रही हैं।

अपनी शिकायत में अब्दुल रशीद ने शेहला राशिद के खिलाफ जांच की मांग की है। अब्दुल ने डीजीपी, जम्मू और कश्मीर पुलिस को एक लिखित शिकायत में कहा कि वह अपनी बेटी से मौत के खतरों का सामना कर रहे हैं क्योंकि उनकी बेटी द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने डीजीपी से अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। अब्दुल रशीद ने डीजीपी को लिखे पत्र में दावा किया है कि शेहला के साथ ही उनकी बड़ी बेटी अस्मा रशीद, उनकी पत्नी जुबेदा शोरा और सुरक्षा गार्डों में से एक साकिब अहमद भी इस पूरे मामले में शामिल हैं।

अब्दुल रशीद ने दावा किया है कि यूएपीए के तहत टेरर फंडिंग मामले में ज़हूर वटाली की गिरफ्तारी से ठीक दो महीने पहले, जून 2017 में श्रीनगर के सनत नगर में वटाली के निवास पर ज़हूर वटाली और रशीद इंजीनियर (पूर्व विधायक) द्वारा एक बैठक के लिए उन्हें बुलाया गया था। उस समय शेहला समाजशास्त्र में अपनी पीएचडी के अंतिम सेमेस्टर में थीं, जब हम मिले तो उन्होंने मेरे सामने जेकेपीएम पार्टी के लॉन्च का खुलासा किया और मुझसे इस योजना में शेहला राशिद को शामिल करने के लिए सहयोग देने का आग्रह किया।

father of Shehla Rashid

उन्होंने मुझे यह तक कहा कि इस संगठन में शामिल होने के लिए शेहला राशिद के लिए उन्होंने 3 करोड़ रुपये की रकम रखी है। जैसा कि मुझे लगा कि यह पैसा अवैध चैनलों से आ रहा है और गैरकानूनी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। मैंने पैसे नहीं लिए और बाद में मेरी बेटी को इन लोगों के साथ किसी भी तरह के लेनदेन में लिप्त नहीं होने के लिए कहा। मेरे द्वारा इस बात का बार-बार विरोध करने के बाद भी मैंने अपनी पत्नी जुबेदा शोरा और बड़ी बेटी अस्मा राशिद को शेहला का समर्थन करते हुए पाया और इस सौदे के लिए एक और व्यक्ति सकीब अहमद के साथ वह सब इस पार्टी के साथ जुड़े। यह वही लड़का था जिसे शेहला ने मेरे सामने अपनी निजी सुरक्षा के लिए गार्ड के रूप में पेश किया गया था। वह अपने साथ पिस्तौल लेकर चलता था।