नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की कल मानसा अनाज मंडी में परिजनों ने पहली बरसी मनाई। इस दौरान सिंगर को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटे। इस दौरान सिंगर के पिता बलकौर सिद्धू ने जमकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में भी सीएम योगी आदित्यनाथ होते तो सिद्धू मूसेवाला की हत्या कभी नहीं होती। इतना ही नहीं बलकौर सिद्धू ने यूपी की कानून व्यवस्था की भी तारीफ की। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
नहीं मिला मेरे बेटे को न्याय
बेटे सिद्धू मूसेवाला को याद कर पिता बलकौर सिद्धू ने कहा कि उनके बेटे की हत्या को लगभग एक साल पूरा होने वाला है लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है। उसका मर्डर करने वाले आरोपी आज भी फरार हैं। ये देखकर बहुत बुरा लगता है। पंजाब के हालात देखकर सीएम योगी की याद आती है। उन्होंने यूपी को एक आदर्श राज्य बना दिया है, पुलिस-प्रशासन सही से काम कर रहा है,गैंग वॉर खत्म हो चुका है।
पंजाब में गैंगस्टरों के दिन चल रहे हैं.. यूपी में गैंगस्टर साफ़ कर दिये जाते हैं.. जैसा चल रहा है आप अगले लोकसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को वोट देने के लिए मजबूर हो जाओगे : सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह मूसेवाला pic.twitter.com/FlwihJexgv
— Anurag Chaddha (@AnuragChaddha) March 19, 2023
आने वाले 2024 के चुनावों में हम सीएम योगी की तर्ज पर वोट करेंगे, क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य में रामराज्य स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि अगर सिद्धू मूसेवाला किसी आम परिवार की बजाय किसी राजनीतिक परिवार का हिस्सा होता तो उसको छूने की हिम्मत कोई नहीं कर पाता। पंजाब की तुलना में यूपी कहीं बेहतर होगा, हम लोग किस रास्ते चल दिए हैं।
सोती रही पंजाब सरकार
उन्होंने पंजाब पुलिस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या इसलिए हुई क्योंकि पंजाब सरकार सोई हुई थी। अगर उन्होंने मुस्तैदी दिखाई होती तो उनका बेटा आज जिंदा होता है। हत्या के मास्टरमाइंड को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है। उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की बरसी में राजनीति से जुड़े लोग भी पहुंचे थे।