
नई दिल्ली। कहते हैं भगवान हर जगह इंसान के साथ नहीं सकता इसलिए उसने माता-पिता बनाए। ऐसे माता-पिता जो कि अपने बच्चों की खुशी के लिए अपने सपने भूल जाते हैं। बच्चों का पेट भरे इसके लिए अपना निवाला भी उन्हें दे देते हैं। बच्चों का जीवन सुधर जाए इसके लिए दिन रात मेहनत करते हैं। शायद ही दुनिया में कोई ऐसा होगा जो कि माता-पिता की तरह त्याग और बलिदान दे सके। हालांकि इस वक्त पंजाब के अमृतसर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो कि माता-पिता के अनोखे रिश्ते को दागदार कर रहा है। दरअसल, यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। बेटी की हत्या ही नहीं इस पिता ने तो बेटी को मौत के घाट उतारने के बाद उसके शव को बाइक के पीछे बांधकर पूरे गांव में घुमाया। इस पूरे घटना क्रम को अंजाम देने वाला आरोपी पिता फिलहाल पुलिस की कैद में है लेकिन गांव में इस मामले से सभी डरे हुए हैं।
घर से लापता था बेटी
बता दें कि घटना टांगरा के गांव मुच्छल की है। बताया जा रहा है कि आरोपी की बेटी दिन और एक रात लापता थी। जब गुरुवार दोपहर वो घर वापस लौटी तो आरोपी पिता ने कुछ कहे सुने बगैर ही बेटी के चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या कर दी। तेज तर्रार तलवार से बेटी की हत्या करने के बाद उसने शव को अपनी बाइक के पीछे बांधकर पूरे गांव में घुमाया।
“I killed my daughter because she stayed outside with somebody. I killed her because of my pride, and this will also serve as a lesson to girls studying in 6th and 7th class.” This statement is from Nihang Singh who committed the recent honor killing in Amritsar. #Amritsar… pic.twitter.com/VFWCbf4HgK
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) August 11, 2023
कहा जा रहा है कि आरोपी शव को रेलवे लाइन पर फेंकने जा रहा था लेकिन तभी गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इधर गिरफ्तारी के बाद आरोपी पिता का कहना है कि इज्जतदार लोग हैं। मुच्छल में ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं लेकिन परिवार वाले बच्चों को माफ करके उन्हें स्वीकार कर लेते हैं। लेकिन इस घटना से उन पढ़ाई कर रहे बच्चों को सबक मिलेगा।
#WATCH | Amritsar, Punjab: Avtar Singh, SHO, Tarsikka says, “Yesterday we received information that a Nihang Sikh from Muchhal village killed his daughter with a sword, tied her body to his motorcycle and dragged the body and left it at a railway crossing. We’ve arrested the… pic.twitter.com/McoQLRDlRq
— ANI (@ANI) August 11, 2023
इधर पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है जिससे आरोपी ने अपनी बेटी की हत्या की। अब पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है आखिर किस वजह से उसने ये कदम उठाया…