newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Plea Against Aditya Thakerey: सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट का किया रुख, आदित्य ठाकरे पर केस दर्ज करने की मांग

Plea Against Aditya Thakerey: दिशा सालियान का शव एक बिल्डिंग के नीचे मिला था। आरोप ये लगता रहा है कि दिशा सालियान की हत्या हुई और इसमें आदित्य ठाकरे का हाथ है। दिशा सालियान का संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद उनके आत्महत्या करने की बात कही जा रही थी। खास बात ये है कि दिशा सालियान का शव संदिग्ध हालत में मिलने के कुछ दिन बाद ही एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव भी उनके घर पर फांसी से लटका मिला था। उनकी मौत भी संदिग्ध हालत में हुई थी।

मुंबई। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में उनके पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में उद्धव ठाकरे के बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ याचिका दाखिल की है। दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने आदित्य ठाकरे, मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर समेत अन्य पर केस दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही सतीश सालियान ने हाईकोर्ट से ये मांग भी की है कि दिशा सालियान की संदिग्ध हालात में मौत की सीबीआई से जांच कराई जाए। दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान की याचिका के बारे में बीजेपी के विधायक नीतेश राणे ने बयान दिया है। नीतेश राणे ने फिर दावा किया है कि वो पहले दिन से कह रहे हैं कि दिशा सालियान की हत्या की गई थी। इसकी जांच होनी चाहिए।

बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने पर दिशा सालियान के पिता को पुलिस सुरक्षा दी गई है। सतीश सालियान ने पुलिस से कहा है कि उनको कोई परेशान न करे, क्योंकि अभी किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। दिशा सालियान का शव एक बिल्डिंग के नीचे मिला था। आरोप ये लगता रहा है कि दिशा सालियान की हत्या हुई और इसमें आदित्य ठाकरे का हाथ है। दिशा सालियान का संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद उनके आत्महत्या करने की बात कही जा रही थी। खास बात ये है कि दिशा सालियान का शव संदिग्ध हालत में मिलने के कुछ दिन बाद ही एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव भी उनके घर पर फांसी से लटका मिला था।

दिशा सालियान के पिता की तरफ से बॉम्बे हाईकोर्ट में आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ याचिका देने पर बीजेपी विधायक नीतेश राणे ने कहा कि पहले दिन से कह रहे हैं कि दिशा सालियान की हत्या हुई। बीजेपी विधायक ने कहा कि जिनका नाम दिशा सालियान के पिता ने याचिका में लिया है, उनके बारे में जांच की मांग उन्होंने पहले की थी। नीतेश राणे ने आरोप लगाया कि ये साफ है कि उस वक्त के सीएम (उद्धव ठाकरे) के बेटे आदित्य को बचाने के लिए पुलिस ने क्या किया था। बीजेपी विधायक ने कहा कि अब ये पता चलेगा कि जांच के दौरान पुलिस पर किस तरह का दबाव डाला गया था। नीतेश राणे ने कहा कि दिशा सालियान के पिता ने बेटी के गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दी है।