
मुंबई। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में उनके पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में उद्धव ठाकरे के बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ याचिका दाखिल की है। दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने आदित्य ठाकरे, मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर समेत अन्य पर केस दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही सतीश सालियान ने हाईकोर्ट से ये मांग भी की है कि दिशा सालियान की संदिग्ध हालात में मौत की सीबीआई से जांच कराई जाए। दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान की याचिका के बारे में बीजेपी के विधायक नीतेश राणे ने बयान दिया है। नीतेश राणे ने फिर दावा किया है कि वो पहले दिन से कह रहे हैं कि दिशा सालियान की हत्या की गई थी। इसकी जांच होनी चाहिए।
बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने पर दिशा सालियान के पिता को पुलिस सुरक्षा दी गई है। सतीश सालियान ने पुलिस से कहा है कि उनको कोई परेशान न करे, क्योंकि अभी किसी से बात करने की स्थिति में नहीं हैं। दिशा सालियान का शव एक बिल्डिंग के नीचे मिला था। आरोप ये लगता रहा है कि दिशा सालियान की हत्या हुई और इसमें आदित्य ठाकरे का हाथ है। दिशा सालियान का संदिग्ध हालत में शव मिलने के बाद उनके आत्महत्या करने की बात कही जा रही थी। खास बात ये है कि दिशा सालियान का शव संदिग्ध हालत में मिलने के कुछ दिन बाद ही एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव भी उनके घर पर फांसी से लटका मिला था।
Mumbai, Maharashtra: On Actor Sushant Singh Rajput’s manager Disha Salian death case, Minister Nitesh Rane says, “I have been saying from day one that this is a murder and should be investigated. Aaditya Thackeray’s role must be examined. I have been demanding an investigation… pic.twitter.com/gX4nFBQeqy
— IANS (@ians_india) March 19, 2025
दिशा सालियान के पिता की तरफ से बॉम्बे हाईकोर्ट में आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ याचिका देने पर बीजेपी विधायक नीतेश राणे ने कहा कि पहले दिन से कह रहे हैं कि दिशा सालियान की हत्या हुई। बीजेपी विधायक ने कहा कि जिनका नाम दिशा सालियान के पिता ने याचिका में लिया है, उनके बारे में जांच की मांग उन्होंने पहले की थी। नीतेश राणे ने आरोप लगाया कि ये साफ है कि उस वक्त के सीएम (उद्धव ठाकरे) के बेटे आदित्य को बचाने के लिए पुलिस ने क्या किया था। बीजेपी विधायक ने कहा कि अब ये पता चलेगा कि जांच के दौरान पुलिस पर किस तरह का दबाव डाला गया था। नीतेश राणे ने कहा कि दिशा सालियान के पिता ने बेटी के गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दी है।