Lucknow: PUBG के लिए अपनी मां की हत्या करने वाले नाबालिक के पिता ने बताया कि वो बेटे के लिए क्या सजा चाहता है

Lucknow: अब इस मामले में नाबालिग बेटे ने ये कबूला है कि उसने रात को 2 बजे मां को गोली मारी थी। आधी रात गोली लगने के बाद भी उसकी मां दोपहर 12 बजे तक जिंदा रहीं और  तड़पती रहीं। बच्चे ने ये भी बताया कि मौत होने के इंतजार में वो बार-बार दरवाजा खोलकर मां को तड़पते हुए देखता रहा और फिर कमरे का लॉक कर देता था।

रितिका आर्या Written by: June 10, 2022 11:02 am

नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग की लत किस कदर जानलेवा हो सकती है ये उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने को मिला था। यहां लखनऊ में PUBG ना खेलने देने से नाराज 16 साल के बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं हत्या के बाद बच्चे ने मां के शव के साथ तीन दिन तक वो घर में ही रहा और 10 साल की बहन को भी धमकाकर घर से बाहर जाने से रोक लिया। जब लाश के सड़ने से बदबू फैली तो बेटे ने सेना में अधिकारी पिता को खुद फोन करके बताया कि मैंने मां की हत्या कर दी है। पिता की जानकारी पर मंगलवार रात पुलिस ने शव को घर से बाहर निकाला। अब इस मामले में नाबालिग बेटे ने ये कबूला है कि उसने रात को 2 बजे मां को गोली मारी थी। आधी रात गोली लगने के बाद भी उसकी मां दोपहर 12 बजे तक जिंदा रहीं और  तड़पती रहीं। बच्चे ने ये भी बताया कि मौत होने के इंतजार में वो बार-बार दरवाजा खोलकर मां को तड़पते हुए देखता रहा और फिर कमरे का लॉक कर देता था।

pubg...

मां के सिरहाने से चाबी लेकर निकाली पिस्टल

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ADCP), काशिम आब्दी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, जब 16 साल के बेटे से दोबारा पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 4 जून शनिवार की रात वो मां के साथ ही सोया था। पिस्टल भी उसी कमरे की अलमारी में रखी हुई थी। आधी रात करीब 2 बजे उसने मां के सिरहाने से चाबी निकालकर अलमारी खोली और पिस्टल निकाली। पिस्टल के साथ ही मैगजीन और बुलेट भी रखे हुए थे। बच्चे ने ये भी बताया कि मैगजीन लोड करते वक्त उसके हाथ कांप रहे थे, क्योंकि इसके पहले कभी भी उसने रियल गन नहीं चलाई थी।

10 घंटे में 8 बार मां को तड़पते देखा, दोपहर 12 बजे हुई मौत

कातिल बेटे ने पुलिस को ये भी जानकारी दी कि गोली लगते ही मां बेड पर छटपटाने लगी। मां को इस हालत में छोड़कर वो बहन को खींचकर दूसरे कमरे में ले गया। बच्चे ने बताया कि वो दूसरी गोली नहीं चलाना चाहता था इसलिए उसने मां को ऐसे ही मरने के लिए छोड़ दिया और मां के मरने का इंतजार करने लगा। हर घंटे में वो अपनी मां को देखने के लिए कमरे में जाता और मां को तड़पते देखता, लेकिन एक बार भी उसके मन में मां को बचाने का ख्याल नहीं आया। हर बार वो मां के पास आता और नाक पर हाथ रखकर देखता था कि सांस रुकी कि नहीं। करीब 10 घंटे में नाबालिग ने 8 बार मां की सांस चेक की। दोपहर 12 बजे जब उसने मां की सांसे चेक की तो शरीर में कोई हरकत नहीं थी। सांस भी थम चुकी थी। तब जाकर उसे भरोसा हुआ कि मां अब मर चुकी है।

pubg

बगल में था अस्पताल, बचाई जा सकती थी जान

ADCP ने आगे बताया कि मृतका साधना के घर से पास ही पीजीआई अस्पताल केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर था। गोली सिर के पार हो गई थी। अगर समय रहते उन्हें इलाज मिल जाता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। ADCP का कहना है कि जब आरोपी बेटे को इसके बारे में बताया गया तो उसे गुस्से के साथ अफसोस भी हुआ कि काश कोई होता जो पुलिस को सूचना दे देता।

जिंदगी भर सलाखों के पीछे रहे बेटा- पिता

इस मामले में अब नीरजा देवी ने पोते के खिलाफ बहू की हत्या का केस दर्ज करवाया है। आरोपी नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। कातिल बेटे के फौजी पिता नवीन का कहना है, “हर इंसान चाहता है कि उसकी औलाद हंसते-खेलते जिंदगी गुजारे, लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा जिंदगी भर सलाखों के पीछे रहे। बेटे को उसके गुनाह की पूरी सजा मिले। इसके लिए हर प्रयास करेंगे।”

pubg..

बहन बनी हत्या की चश्मदीद गवाह

आरोपी बेटे के पिता नवीन का कहना है कि उनकी 10 साल की बेटी ने सब कुछ अपनी आंखों से देखा है। वो कोर्ट में बतौर चश्मदीद गवाह पेश होगी। पिता का ये भी कहना है कि उनकी बेटी को कोई बरगला न सके और वो इस मेंटल ट्रॉमा से बाहर निकले इसलिए लिए वो बेटी को अपने साथ रखेंगे।

लखनऊ में परिवार, प. बंगाल में पोस्टेड थे पिता

वाराणसी के रहने वाले नवीन कुमार सिंह सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर हैं। उनकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में है। लखनऊ के पीजीआई इलाके में यमुना पुरम कॉलोनी में उनका मकान है। यहां उनकी पत्नी साधना अपने 16 साल के बेटे और 10 साल की बेटी के साथ रहती थीं। बेटे ने मंगलवार रात अपने पिता नवीन को वीडियो कॉल करके बताया कि उसने मां की हत्या कर दी है। उसने पिता को शव भी दिखाया। नवीन ने एक रिश्तेदार को कॉल करके तुरंत अपने घर भेजा। पुलिस पहुंची तो घर के भीतर की हालत देखकर दंग रह गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।