
नई दिल्ली। दिल्ली के सनसनीखेज श्रद्धा वालकर हत्याकांड में हर दिन नया खुलासा हो रहा है। एबीपी न्यूज ने दावा किया है कि महरौली जंगल में मिली हड्डियों से श्रद्धा के पिता का डीएनए मैच हो गया है। वहीं, एक ताजा खुलासा श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने किया है। विकास वालकर ने ‘एबीपी’ न्यूज से कहा है कि आफताब अब भी पुलिस को गुमराह कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आफताब लगातार श्रद्धा को ब्लैकमेल करता था। उसे डराता और धमकी देता था कि मार डालेगा। श्रद्धा के पिता विकास ने आफताब के परिवार के भी इस मामले में शामिल होने की आशंका जताई है। उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की भी मांग कर दी है। उन्होंने टीवी चैनल से बातचीत में कई और बातें भी कहीं।
BREAKING | जंगल में मिली हड्डियों का श्रद्धा के पिता के DNA से हुआ मिलान
– श्रद्धा के पिता विकास वालकर LIVEhttps://t.co/p8nVQWGCTx@aparna_journo#Breaking #ShraddhaMurderCase #AftabPoonawala pic.twitter.com/2QsdQnowyT
— ABP News (@ABPNews) November 26, 2022
विकास वालकर ने बताया कि श्रद्धा के दिल्ली शिफ्ट होने की कोई जानकारी उनको नहीं थी। उन्होंने कहा कि श्रद्धा कई बार प्रॉपर्टी के बारे में भी पूछ चुकी थी। उन्होंने कहा कि श्रद्धा इतनी तकलीफ में थी, लेकिन इसका कुछ भी पता उनको नहीं था। वहीं, एबीपी न्यूज ने दावा किया है कि महरौली से मिली इंसानी हड्डियों का डीएनए मैच श्रद्धा के पिता के सैंपल से हो गया है। हालांकि, विकास वालकर ने ऐसी किसी जानकारी होने से इनकार किया है। बता दें कि श्रद्धा का साल 2020 का मुंबई की वसई पुलिस थाने को दिया गया शिकायती पत्र भी सामने आया था। इस शिकायत में श्रद्धा ने आफताब पर कई संगीन आरोप लगाए थे।
शिकायती पत्र में श्रद्धा ने लिखा था कि आफताब उसे लगातार मारकर टुकड़ों में काट डालने की धमकियां देता रहता है। श्रद्धा ने लिखा था कि इसकी जानकारी उसने आफताब पूनावाला के परिवार को भी दी थी। पुलिस ने श्रद्धा की इस चिट्ठी के बाद कार्रवाई शुरू की थी, लेकिन बाद में श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ दी गई शिकायत वापस ले ली थी। श्रद्धा की हत्या इस साल 18 मई को दिल्ली में हुई थी। उसकी लाश के 35 टुकड़े कर आफताब ने जंगल में फेंक दिया था।