नई दिल्ली। अच्छे-खासे घर का लड़का…पिता पंजाब पुलिस इंस्पेक्टर….मां गृहणी….मोहल्ले में परिवार की इज्जत….एक सामान्य-सा मध्यमवर्गीय परिवार का लड़का….फिर आखिर वो क्यों और कैसे बन गया गैंगस्टर? आखिर वो कैसे बना गया पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द ? आखिर उस लड़के ने क्यों चुनी अपराध की दुनिया? दरअसल, हम बात कर रहे हैं लॉरेंश बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ की जिसे आज केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूएपीए के तहत आतंकवादी घोषित किया है। गोल्डी फिलहाल कनाडा में छुपा हुआ है और लॉरेंश बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है।
बिश्नोई की गैर-मौजूदगी में गोल्डी ही पूरे गैंग का संचालन कर रहा है। उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर चुकी है, लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है, जिस पर आंख बंद करके विश्वास किया जा सकें। वहीं, जांच एजेंसियां उसकी तलाश में पिछले कई सालों से अपना माथा पच्ची कर रही हैं, लेकिन मजाल है कि किसी के पास उसके बारे में कोई खबर हो। जांच एजेंसियों का दावा है कि गोल्डी के 50 स्केच उसके पास हैं, लेकिन वो दिखता कैसा है? उसका हूलिया कैसा है? इसके बारे में अभी तक किसी भी जांच एजेंसी के पास कोई जानकारी नहीं है।
Ministry of Home Affairs has declared gangster Satwinder Singh alias Satinderjit Singh alias Goldy Brar as a terrorist under the Unlawful Activities (Prevention) Act, 1967. pic.twitter.com/9Ea9R6VlQ5
— ANI (@ANI) January 1, 2024
हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्रालय के उक्त कदम के बाद माना जा रहा है कि गोल्डी के खिलाफ आगामी दिनों में कड़ी कार्रवाई का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा। गृह मंत्रालय ने अपनी ओर से जारी किए गए अधिसूचना में बताया है कि गोल्डी देश विरोधी गतिविधियों में भी संलिप्त रहा है। उसने नेताओं को धमकी भरे फोन कर उनसे फिरौती की भी मांग की है, जिसे ध्यान में रखते हुए उसे यूएपीए के तहत आतंकी घोषित किया गया है। बहरहाल, अब आागमी दिनों में उसके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन बहुत मुमकिन आपके जेहन में यह सवाल आए कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि गोल्डी बराड़ ने आतंक की राह चुन ली।
MHA declares Canada-based absconding gangster Goldy Brar a terrorist under UAPA
Read @ANI Story | https://t.co/wBE53MlzH5#MHA #UAPA #GoldyBrar pic.twitter.com/wzbiTkpeEF
— ANI Digital (@ani_digital) January 1, 2024
तो साल था 2019….जब स्टूडेंट वीजा पर गोल्डी कनाडा पढ़ने गया था….उसकी पढ़ाई अच्छी खासी चल भी रही थी….पिता चाहते थे कि उनका पुत्र पढ़ लिखकर एक काबिल इंसान बने, लेकिन इस बीच किसी फिल्म की कहानी की तरह उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने अपराध की राह चुनने का फैसला किया। दरअसल, साल 2021 में गोल्डी के चाचा गुरलाल बराड़ की हत्या के गुरलाल पहलवान ने कर दी। गोल्डी के परिज इंसाफ की गुहार लगाई, लेकिन नहीं मिली।
#दिल्ली: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ आतंकी घोषित, भारत सरकार ने आतंकी घोषित किया#GoldyBrar #Gangster #BreakingNews pic.twitter.com/xAY7ijv0PE
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 1, 2024
इसके बाद गोल्डी बराड़ ने अपने चाचा के मौत का बदला लेने के लिए अपराध की राह चुनने का फैसला किया। गोल्डी ने अपने चाचा के हत्यारे गुरलाल पहलवान को मौत के घाट उतारने का प्लान बनाया। गुरलाल पहलवान को मौत के घाट उतारकर गोल्डी ने अपने चाचा के मौत का बदला तो ले लिया, लेकिन इसके बाद वो अपराध के दलदल में इस कदर डूबा कि कभी बाहर ही नहीं आ सका। इसके बाद वो कनाडा में रहते हुए पैसे वसूले के धंधे में लग गया। इसके बाद उसके कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का काम शुरू कर दिया जिसके एवज में उसने भारी भरकम रकम वसूलनी शुरू कर दी।
MHA declares Canada based Satwinder Singh alias Satinderjit Singh alias Goldy Brar as an individual terrorist under UAPA.
He is mastermind behind the 29 May murder of singer Sidhu Moose Walapic.twitter.com/a0GaHX7epe
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 1, 2024
बता दें कि गुरलाल पहलवान की हत्या के मामले में गोल्डी के खिलाफ गैर जमानत वारंट भी जारी हुआ, लेकिन उसकी गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी। उसे अदालत ने भगोड़ा भी घोषित किया हुआ है। गोल्डी के खिलाफ एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों मामले दर्ज है, लेकिन किसी एक में भी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इतना ही नहीं, बीते सितंबर माह में एनआईए ने कार्रवाई शुरू की थी। वहीं, इस बीच गृह मंत्रालय गोल्डी को आतंकी घोषित किया है। लेकिन अब आगामी दिनों में उसके खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।