newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: तिरंगे की सलामी पर फतवा और मुस्लिम युवकों ने पिया फिनाइल…जानिए आखिर क्या है मामले का पूरा सच

Gujarat: फिनाइल पीने वाले लड़कों ने इसका वीडियो भी बनाया था और आरोप लगाया था कि उन्हें उनके ही समाज के लोग प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्हें ये सजा एक फतवा न मानने (खारिज) की वजह से मिल रही है। युवकों का आरोप है कि उन्हें ये तक कहा जा रहा है कि उन्हें समाज से बाहर कर दिया जाएगा। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला और क्या है वो फतवा जिसे लेकर ये पूरा बवाल हो रहा है…

नई दिल्ली। गुजरात के पोरबंदर में मुस्लिम युवकों के फिनाइल पीने का मामला सामने आया था। फिनाइल पीने वाले लड़कों ने इसका वीडियो भी बनाया था और आरोप लगाया था कि उन्हें उनके ही समाज के लोग प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्हें ये सजा एक फतवा न मानने (खारिज) की वजह से मिल रही है। युवकों का आरोप है कि उन्हें ये तक कहा जा रहा है कि उन्हें समाज से बाहर कर दिया जाएगा। तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला और क्या है वो फतवा जिसे लेकर ये पूरा बवाल हो रहा है…

Gujarat

क्या है युवकों का आरोप

एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते दिनों पोरबंदर के एक मौलाना का कथित ऑडियो क्लिप सामने आया था। इस ऑडियो में ये कहा जा रहा था कि मुस्लिम समुदाय के लोग तिरंगा फहरा दें लेकिन सलामी न दें। इसी वीडियो को लेकर 6 मुस्लिम युवक मौलाना हाफिज वासिफ राजा के पास पहुंचे और उनसे ये इस ऑडियो को लेकर सवाल किया। जब मौलाना ने वीडियो में कही बात दोहराई तो युवकों द्वारा इस फतले को खारिज किया गया और कहा गया कि पैगंबर ने मुसलमानों को ये संदेश दिया था कि उन्हें देश के प्रति देशभक्त होना चाहिए। ऐसे में तिरंगे को सलामी न देने का बयान गलत है। इसी फतवे को खारिज करने की वजह से उन्हें (मुस्लिम युवकों) प्रताड़ित किया जा रहा है।

Gujarat

इधर रिपोर्ट में दूसरे पक्ष की तरफ से लगाए गए आरोपों की भी जानकारी देते हुए कहा गया है कि फिनाइल पीने वाले युवक झूठ फैला रहे हैं। नगीना मस्जिद पोरबंदर और दारुल उलूम गौसे आजम ट्रस्ट के ट्रस्टी युसूफ मोहम्मद पंजानी (60 साल) ने इस मामले में पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में ये कहा कि 20 दिन पहले आबिद अनवर कादरी, , यूसुफ कादर, समीर यूनुस कादरी, शकील यूनुस कादरी, इकबाल अनवर कादरी, इम्तियाज हारूनऔर कुछ अज्ञात लोगों ने 2 अगस्त को ऑडियो के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

Gujarat

इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा दारुल उलूम संस्थान में आकर मौलाना हाफिज वासिफ रजा के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई। इन युवकों द्वारा मौलाना हाफिज वासिफ रजा और अन्य मुस्लिम नेताओं को मौत के घाट उतारने की भी धमकी दी है। अब ये लोग खुद को बचाने के लिए फिनाइल पीने और प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। इधर इस मामले में पोरबंदर के एसपी भागीरथ सिंह जडेजा की तरफ से बताया गया है कि मौलाना के कथित ऑडियो क्लिप की जांच कराई जा रही है। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।