newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nuh Brij Mandal Yatra: बृजमंडल यात्रा निकालने के हिंदू संगठनों के एलान से नूंह में फिर तनाव की आशंका, प्रशासन ने भी न होने देने के लिए कसी कमर

बीते दिनों सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित हरियाणा के नूंह में एक बार फिर तनाव की आशंका है। हिंदू संगठनों ने यहां कल यानी सोमवार को फिर बृजमंडल यात्रा निकालने का एलान किया है। नूंह के पुलिस प्रशासन ने बृजमंडल यात्रा निकालने की मंजूरी नहीं दी है और लोगों को रोकने के लिए धारा 144 लगा दी है।

नूंह। बीते दिनों सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित हरियाणा के नूंह में एक बार फिर तनाव की आशंका है। हिंदू संगठनों ने यहां कल यानी सोमवार को फिर बृजमंडल यात्रा निकालने का एलान किया है। नूंह के पुलिस प्रशासन ने बृजमंडल यात्रा निकालने की मंजूरी नहीं दी है और लोगों को रोकने के लिए धारा 144 लगा दी है। पूरे नूंह और आसपास बड़ी तादाद में पुलिसबल तैनात किया गया है। नूंह में 29 अगस्त तक मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस पर रोक लगा दी गई है। वहीं, हिंदू संगठन बृजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े हुए हैं। ऐसे में पुलिस कार्रवाई के आसार दिख रहे हैं।

Nuh Violence pic

नूंह प्रशासन ने सोमवार को जिले में सभी स्कूल-कॉलेज और यहां तक कि बैंक भी बंद करने का आदेश जारी किया है। बीते दिनों जब विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की यात्रा नूंह के नल्हड़नाथ शिव मंदिर से निकल रही थी, तब उपद्रवियों ने जमकर हिंसा की थी। इस दौरान फायरिंग, आगजनी और पथराव हुआ था। हिंसा में हरियाणा के 2 होमगार्ड समेत 5 लोगों की जान गई थी। बाद में हिंसा गुरुग्राम और पलवल तक फैल गई। जिसमें गुरुग्राम में एक और शख्स को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वो एक मस्जिद में मौलवी था।

nuh haryana violence 1

अब अगर हिंदूवादी संगठन नूंह से बृजमंडल यात्रा दोबारा निकालने का फैसला रद्द नहीं करते, तो प्रशासन ने इसे रोकने के लिए सभी कदम उठाने की बात कही है। बड़ी मुश्किल से नूंह और आसपास के जिलों में शांति स्थापित हो सकी थी। नूंह में हिंसा के मामले में अब तक 200 से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। तीन आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। वहीं, अफवाह फैलाने के मामले में भी 12 एफआईआर दर्ज हैं। इस मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की नूंह पुलिस लगातार कोशिश कर रही है।