नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से नाराज डॉक्टरों ने आज से देशभर के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं भी बंद करने का एलान किया है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने के आसार हैं। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन यानी एफएआईएमए ने ओपीडी सेवाओं में हड़ताल का आह्वान किया है। संगठन ने कहा है कि वो पूरे भारत में विरोध कर रहे डॉक्टरों के साथ खड़ा है और सभी डॉक्टरों से इस विरोध में शामिल होने का आह्वान करता है। एफएआईएमए ने कहा है कि वो न्याय चाहता है। इससे पहले सोमवार से ही देशभर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने घटना के विरोध में हड़ताल की थी।
We Stand with Protesting Doctors all Over India !
We calls Doctor all over nation to Join this Protest from Tomorrow onwards !We want Justice!#Nirbhaya2.0
Twitter Storm – 11 AM -13/08/2024,,#MedTwitter@ANI @AmitShah @JPNadda @MamataOfficial @WBPolice @PTI_News @aajtak pic.twitter.com/XUPP4vQrnI— FAIMA Doctors Association (@FAIMA_INDIA_) August 12, 2024
दूसरी तरफ, डॉक्टरों की संस्था इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए ने कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को चिट्ठी लिखी है। आईएमए ने नड्डा से मांग की है कि इस घटना में तुरंत कार्रवाई हो और निष्पक्ष व गहन जांच भी कराई जाए। आईएमए ने उन हालातों की भी जांच की मांग उठाई है, जिसकी वजह से महिला डॉक्टर से रेप के बाद उनकी हत्या की गई। बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या की गई। इस मामले में पुलिस ने एक सिविक वॉलेंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक संजय ने पूछताछ में माना है कि उसने शराब पीकर पॉर्न देखा था और उसके बाद महिला डॉक्टर को निशाना बनाया।
महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से उबाल आया हुआ है। कोलकाता हाईकोर्ट में इस बारे में 3 अर्जियां दाखिल की गई हैं। इन अर्जियों में घटना की सीबीआई जांच की मांग की गई है। विपक्षी बीजेपी ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने काफी दबाव बनने पर कहा था कि अगर रविवार तक पुलिस मामले को नहीं सुलझा पातीं, तो वो सीबीआई जांच के लिए संस्तुति करेंगी। महिला डॉक्टर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप, गर्दन तोड़े जाने, आंख, मुंह से खून आने और शरीर पर कई चोटें मिलने की बात कही गई है।