
नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आजकल कुछ पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। इन पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने उनका यौन शोषण किया। पहलवानों ने ये आरोप भी लगाया है कि बृजभूषण ने सिर्फ उनका ही नहीं, नाबालिग समेत कई और पहलवानों को अपना शिकार बनाया है। बृजभूषण के खिलाफ धरने पर बैठने वाले पहलवानों में ओलंपिक मेडल विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक के अलावा विनेश फोगाट मुख्त रूप से हैं। विनेश ने भी कई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत के लिए मेडल जीते हैं। इन पहलवानों के गंभीर आरोप पर बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कर ली है। बृजभूषण ने ये सवाल भी पलटकर धरना दे रहे बजरंग, विनेश और साक्षी से पूछा है कि आखिर धरना दे रहे पहलवान एक ही राज्य हरियाणा और एक ही अखाड़े के क्यों हैं? बृजभूषण के इस पलटवार के बाद अब सोशल मीडिया पर भी पुराने वीडियो के आधार पर साक्षी मलिक और विनेश फोगाट से सवाल पूछे जा रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर ऋषि बागड़ी ने मंगलवार को साक्षी मलिक का एक वीडियो ट्विटर पर जारी किया। ये वीडियो 6 अगस्त 2022 का है। इस वीडियो में साक्षी मलिक कह रही हैं कि बृजभूषण शरण सिंह के कुश्ती संघ का अध्यक्ष रहते बहुत मेडल भारत को मिले हैं। साक्षी इस वीडियो में बृजभूषण की खूब तारीफ भी करती नजर आ रही हैं। ऋषि बागड़ी ने वीडियो जारी कर ये पूछा है कि आखिर क्या बदल गया? साथ ही उन्होंने लिखा है कि 2022 से नियमों में बदलाव कर ये किया गया कि हर पहलवान को नेशनल खेलना होगा। जिसके बाद ही वो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर सकेंगे। यानी ऋषि ने संकेतों में कहा है कि नेशनल न खेलने के लिए ही पहलवान अब बृजभूषण पर आरोप लगा रहे हैं। खास बात ये है कि बृजभूषण ने भी ये बात अपने हाल के इंटरव्यू में कही है। देखिए साक्षी मलिक का वो वीडियो, जिसमें वो बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ कर रही हैं। ये वीडियो 9 महीने पुराना है।
2022 video in which Sakshi Malik is seen praising Brajbhushan Singh. Today she is leveling sexual harassment charges against him.
What changed ??
The New rule in Nov 2022 that mandates every wrestler to play Nationals with domestic players to qualify for the Olympics pic.twitter.com/6czAWSgB8Y
— Rishi Bagree (@rishibagree) May 2, 2023
इससे पहले भी ऋषि बागड़ी ने धरना देने वाली एक और पहलवान विनेश फोगाट का वीडियो जारी किया था। ये वीडियो 9 नवंबर 2018 का है। विनेश का आरोप है कि साल 2015 से बृजभूषण ने उनका यौन शोषण किया, लेकिन 2018 के इस वीडियो में विनेश ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि पहलवान होने की वजह से लोग शायद उनसे डरते हैं और किसी की हिम्मत अब तक उनका यौन शोषण करने की नहीं हुई है।
Explain this video from 2018 pic.twitter.com/XeTbHt16TO
— Rishi Bagree (@rishibagree) April 30, 2023
ऋषि बागड़ी की तरफ से शेयर किए गए इन दोनों वीडियो पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। यूजर्स ने पहलवानों के बृजभूषण के खिलाफ धरने पर अपने अंदाज में सवाल उठाए हैं। यूजर्स ने क्या कहा है, ये आप दोनों ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर देख सकते हैं। बहरहाल, बृजभूषण सही हैं या पहलवान, ये तो आगे की जांच और कोर्ट के फैसले से तय होगा, लेकिन साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के पुराने वीडियो ही उनके धरने पर सवाल उठाते हैं। अगर पहलवानों का यौन शोषण 2015 से ही हो रहा था, तो आखिर उसके कई साल बाद तक ये पहलवान बृजभूषण की तारीफ कैसे करते रहे? क्यों नहीं उन्होंने तभी आवाज उठाई और पुलिस में केस दर्ज कराया। सभी को उम्मीद है कि इन सवालों का भी जवाब जरूर मिलेगा।