newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: महाराष्ट्र के संभाजी नगर में मंदिर के बाहर दो पक्षों में जमकर हिंसा, पथराव के साथ हुई बमबाजी

Maharashtra: बताया जा रहा है कि राम मंदिर के बाहर रात के समय दो युवकों में किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद देखते ही देखते लोगों की संख्या बढ़ गई और पथराव  होने लगा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के संभाजी नगर से हिंसा की खबर सामने आ रही हैं। संभाजीनगर में दो समुदायों के बीच की हिंसा ने विकराल रूप ले लिया। बात छोटी सी बहस से शुरू होकर पथराव और बमबाजी तक जा पहुंची। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चे को संभाल लिया है। पुलिस मामले की जांच कर उपद्रवियों की पहचान कर रही है जिन्होंने पुलिस वाहनों में आग लगाई और बमबाजी कर लोगों को नुकसान पहुंचाने का काम किया। हालांकि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है।

maharashtra

दो समुदायों के बीच हिंसा

बताया जा रहा है कि राम मंदिर के बाहर रात के समय दो युवकों में किसी बात को लेकर बहस हुई, जिसके बाद देखते ही देखते लोगों की संख्या बढ़ गई और पथराव  होने लगा। इतना ही नहीं उपद्रवी लोगों ने आस-पास खड़े वाहनों में भी आग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का काम किया। लोगों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।  अभी भी इलाके में तनाव बना हुआ है और भारी संख्या में इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।


बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करेगी पुलिस

सीपी, छत्रपति संभाजीनगर,निखिल गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि उपद्रवी लोगों ने पथराव किया, कुछ निजी और पुलिस वाहनों में आग लगा दी गई। पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और अब स्थिति शांतिपूर्ण है। बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। मौके पर स्थानीय सांसद इम्तियाज जलील भी पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि मंदिर से जुड़ा कोई मामला नहीं है। घटना मंदिर के बाहर हुई है। धर्म का इससे कोई लेना-देना नहीं है।