नई दिल्ली। अगले महीने नवंबर में 20 तारीख से फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है। मेजबान होने की वजह से इसका आयोजन कतर में हो रहा है जिसमें 32 टीमें हिस्सा लेंगी। वैसे तो दुनियाभर में ही इसके दीवाने हैं जो इसके शुरू होने का इंतजार करते हैं लेकिन इस बार का ये फीफा वर्ल्ड कप बॉलीवुड स्टार और ग्लोबल आइकन नोरा फतेही के लिए भी काफी स्पेशल है। वो इसलिए क्योंकि नोरा फतेही फीफा वर्ल्ड कप में परफॉर्म करती दिखेंगी। इस बार फीफा वर्ल्ड कप के एंथम सॉन्ग में नोरा को शामिल किया गया है। ऐसे में आपको वो इस बार डांस करते हुए गाते दोनों ही नजर आएगी।
लोगों में फीफा का क्रेज काफी देखने को मिलता है। लोग दूर-दूर से इसे देखने के लिए पहुंचते हैं। भारत में भी इसके चाहने वाले कम नहीं है। केरल में तो एक महिला पर फीफा वर्ल्ड कप का ऐसा क्रेज चढ़ा है कि वो यहां से कतर (Qatar Via Road With Mahindra Thar) के लिए निकल गई है। ये महिला पांच बच्चों की मां है जो प्लेन या जहाज से नहीं बल्कि सड़क के रास्ते अपनी महिंद्रा थार लेकर निकली है। चलिए आपको बताते हैं इनके बारे में कौन है ये महिला…
केरल से कतर के लिए अपनी महिंद्रा थार लेकर निकली इस महिला का नाम नाजी नोशी है। नाजी को घूमना पसंद है और साथ ही वो व्लॉगिंग भी करती है। अब जब कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने जा रहा है तो नाजी अपनी महिंद्रा थार लेकर सड़क के रास्ते निकल गई है। नाजी नोशी कई बड़े कारनामे कर चुकी है यही वजह है कि लोगों के बीच वो पहचानी भी जाती है। नाजी जब कतर के लिए रवाना हुई तो उनकी यात्रा को केरल के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर एंटनी राजू ने हरी झंडी दिखाई। अपनी थार से वो मुंबई पहुंचेगी जिसके बाद वो पानी के जहाज से ओमान पहुंचेंगी। ओमान पहुचते ही वो सड़क से होते हुए यूएई, बहरीन, कुवैत और साउदी अरब को पार करते हुए कतर पहुचेंगी।
लियोनल मेसी को जीतते हुए देखना चाहती है नोशी
नाजी नोशी ने केरल से कतर तक का सफर अपने पसंदीदा खिलाड़ी लिओनल मेसी को फाइनल में जीतते हुए लाइव देखने के लिए शुरू किया है। कुछ समय पहले ही नोशी ने जो थार खरीदी है उसे भी उन्होवने कतर के झंडे का रंग दिया है। अपनी एसयूवी पर नाजी नोशी ने उन कंपनियों के स्टिकर्स भी लगाए हैं जिन्होंने उनकी इस यात्रा को स्पॉन्सर किया है। खैर नाजी नोशी तो निकल चुकी हैं अपने अपने पसंदीदा खिलाड़ी लिओनल मेसी को देखने के लिए…आप हमारे साथ बने रहें, हम आपके लिए ऐसी ही हर छोटी-बड़ी खबर लाते रहेंगे।