newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aero India 2023: लड़ाकू विमानों ने आसमान में बनाया दिल, सामने आया वीडियो, PM मोदी भी रह गए देखते…!

Aero India 2023: इससे पहले आज इस बात को रेखांकित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बात का ज्रिक किया गया कि 2024 से 2025 तक डेढ़ बिलियन से बढ़ाकर पांच बिलियन डॉलर तक डिफेंस एक्सपोर्ट लेकर जाने का भारत का टारगेट है।

नई दिल्ली। एशिया का सबसे बड़ा एयरो इंडिया शो बेंगलुरू में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन में चल रहा है। अब तक 13 बार एयरशो का आयोजन हो चुका है। इस बार एयरो इंडिया शो का 14 एडिशन चल रहा है। जिसका सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्धाटन किया है। कार्यक्रम में पीएम के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई समेत कई अन्य मेहमान शामिल हुए। बता दें कि 13 से 17 फरवरी तक बेंगलुरू में ये एयरो इंडिया शो जारी रहेगा। जहां 80 से ज्यादा देश और 800 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही है। इसके अलावा खास बात ये है कि 700 से ज्यादा भारतीय कंपनियां और सवा सौ के करीब विदेशी कंपनियां इस कार्यक्रम में शिरकत कर रही है। इस बार की थीम है, ‘मेड इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड।’ जिसका मतलब है कि भारत में बना दुनिया के लिए बनाया गया।

वहीं इस एयरो शो के जरिए हिंद के वायुवीरों ने आसमान में अपना दमखम दिखाया। साथ ही इस एयरो शो के जरिए दुश्मनों को भारत के फाइटर्स ने अपनी ताकत भी पेश की। इसी बीच एयरोशो से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें फाइटर्स विमानों ने नीले गगन में ऐसा कुछ किया है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। दरअसल फाइटर्स विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए आसमान में दिल की आकृति बनाई। जिसने भी एयरो शो में इस खूबसूरत हार्ट शेप को देखा वो बस आसमान में कुछ देर तक के लिए टकटकी लगाए रखा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी भी आसमान में दिल की आकृति को देख गदगद नजर आए। वो भी ताली बजाकर हिंद वायुवीरों का उत्साह बढ़ते है। इससे पहले आज इस बात को रेखांकित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बात का ज्रिक किया गया कि 2024 से 2025 तक डेढ़ बिलियन से बढ़ाकर पांच बिलियन डॉलर तक डिफेंस एक्सपोर्ट लेकर जाने का भारत का टारगेट है।