newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIITJEE Coaching Centers Closed In 5 States : नोएडा ही नहीं देश के 5 राज्यों में FIITJEE के कोचिंग सेंटर्स बंद, फीस लेकर फरार हुए संचालक

FIITJEE Coaching Centers Closed In 5 States : कोचिंग सेंटर संचालक बिना नोटिस इंस्टीट्यूट का शटर डाउन कर गायब हो गए हैं। नजीजतन FIITJEE के इन सेंटर्स में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के साथ-साथ उनके अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं और उन्हें इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। बहुत से पैरेंट्स तो ऐसे भी हैं जिन्होंने लोन लेकर फीस भरी थी।

नई दिल्ली। आईआईटी जेईई एंट्रेंस की तैयारी कराने वाले जाने माने इंस्टीट्यूट FIITJEE ने नोएडा के अलावा देश के 5 राज्यों में अपने सेंटर्स को बंद कर दिया है। कई जगहों पर तो स्टूडेंट्स के पैरेंट्स से आधी से ज्यादा फीस भी वसूल ली थी। सेंटर संचालक बिना नोटिस इंस्टीट्यूट का शटर डाउन कर गायब हो गए हैं। नजीजतन FIITJEE के इन सेंटर्स में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के साथ-साथ उनके अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं और उन्हें इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। FIITJEE के सबसे ज्यादा 5 सेंटर तो सिर्फ यूपी में ही बंद हो गए हैं।

यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ और वाराणसी में FIITJEE सेंटर्स पर ताला लग गया है। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, बिहार के पटना, मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर तथा महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी चिंचवड में भी FIITJEE सेंटर्स बंद हो गए हैं। इस मामले में पैरेंट्स के द्वारा अलग-अलग जगहों पर कोचिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पैरेंट्स का कहना है कि बिना कोई जानकारी दिए अचानक इंस्टीट्यूट बंद हो जाने से उनके बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। ज्यादातर अभिभावकों का कहना है कि सेंटर संचालक उनसे फीस के नाम पर 2 से 3 लाख रुपए तक ले चुके हैं और अब वो पैसा लेकर फरार हो गए हैं। इसमें बहुत से ऐसे पैरेंट्स भी हैं जिन्होंने लोन लेकर कोचिंग की फीस भरी थी।

इस बीच FIITJEE के कुछ सेंटर्स का दूसरे कोचिंग संस्थानों के साथ मर्जर भी हुआ है। 22 जनवरी को दिल्ली FITJEE कोचिंग सेंटर से स्टूडेंट्स को एक मेल भेजा गया जिसके मुताबिक अब इस सेंटर का दूसरे इंस्टीट्यूट से मर्जर हो गया है ताकि बच्चों की पढ़ाई पर असर ना हो। वहीं वाराणसी के महमूरगंज में चल रहे FITJEE के सेंटर को आकाश इंस्टीट्यूट ने टेक ओवर कर लिया है।