Row Over Tweet: फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू पर किया ऐसा ट्वीट कि हुआ विवाद, भड़की बीजेपी ने पुलिस में की शिकायत
बीजेपी के फायरब्रांड विधायक टी. राजा सिंह ने राम गोपाल वर्मा की तरफ से एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई गई। राजा सिंह ने कहा कि लगता है फिल्म निर्देशक ने ये ट्वीट शराब के नशे में किया है। राजा सिंह ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।
मुंबई/हैदराबाद। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर विवादों में घिरे हैं। इस बार विवादों में घिरने की वजह एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के बारे में उनका एक ट्वीट है। इस ट्वीट में राम गोपाल ने लिखा कि अगर द्रौपदी राष्ट्रपति हैं, तो पांडव कौन हैं? और इससे भी महत्वपूर्ण ये कि कौरव कौन हैं? एक अन्य ट्वीट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा कि जब सभी नेता एक-दूसरे की पीठ में छुरा घोंपने और नीचे खींचने में व्यस्त हैं, तो अचरज होता है कि प्राथमिक काम के तौर पर उनके पास लोगों की समस्या को देखने के लिए वक्त कब होगा? आरजीवी के नाम से मशहूर राम गोपाल वर्मा के इन्हीं ट्वीट पर बीजेपी भड़क उठी है। आंध्र प्रदेश में बीजेपी के नेता ने पुलिस में आरजीवी की शिकायत करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। बीजेपी की ओर से पुलिस में शिकायत देने के बाद राम गोपाल ने सफाई देते हुए ट्वीट किया कि उनका इरादा किसी की भावना को आहत करने का किसी की बेइज्जती करने का नहीं था।
If DRAUPADI is the PRESIDENT who are the PANDAVAS ? And more importantly, who are the KAURAVAS?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 22, 2022
बीजेपी के नेता टी. नंदेश्वर गौड़ और जी. नारायण रेड्डी का कहना है कि राम गोपाल वर्मा ने मुर्मू के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की। बीजेपी नेताओं की तरफ से दी गई शिकायत पर हैदराबाद पुलिस कानूनी सलाह ले रही ही। वहीं, बीजेपी की आंध्र प्रदेश इकाई के प्रमुख सोमू वीराराजू ने राम गोपाल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वीराराजू ने कहा है कि पुलिस को खुद ही ट्वीट का संज्ञान लेकर केस दर्ज करना चाहिए था। उन्होंने मांग की कि आरजीवी की मनोचिकित्सक से जांच कराई जाए और उनको जेल भेजा जाए। वहीं जी. नारायण रेड्डी ने कहा कि राम गोपाल का ट्वीट अनुसूचित जाति और जनजाति वालों का अपमान है। अगर वो सिर्फ द्रौपदी, पांडवों और कौरवों का उल्लेख करते, तो कोई आपत्ति नहीं थी। यहां उन्होंने द्रौपदी मुर्मू पर टिप्पणी की है।
उधर, बीजेपी के फायरब्रांड विधायक टी. राजा सिंह ने राम गोपाल वर्मा की तरफ से एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार पर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई गई। राजा सिंह ने कहा कि लगता है फिल्म निर्देशक ने ये ट्वीट शराब के नशे में किया है। राजा सिंह ने कहा कि राम गोपाल की आदत है कि विवाद खड़े करके वो खबरों में बने रहने की कोशिश करते रहते हैं। पहली बार नहीं है कि राम गोपाल विवाद में कूदे हैं। इससे पहले भी वो ट्विटर पर टिप्पणियां कर लोगों के निशाने पर आते रहे हैं।