
संभल। सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली चोरी से संबंधित जुर्माने की अंतिम रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यूपी का बिजली विभाग को संभल के सांसद के वकील ने इस मामले में और समय देने का आग्रह किया है, लेकिन अब तक बिजली विभाग ने जियाउर्रहमान बर्क के घर बिजली चोरी से संबंधित मामले में और वक्त नहीं दिया है। बिजली विभाग बड़े अफसरों से चर्चा के बाद तय करेगा कि जियाउर्रहमान बर्क को और वक्त दिया जाए या नहीं। बिजली चोरी के मामले में विभाग पहले ही संभल से सपा सांसद बर्क को जुर्माना भरने के लिए 3 बार वक्त दे चुका है। अब अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के बाद जियाउर्रहमान बर्क से जुर्माना वसूला जाएगा।

बिजली विभाग ने संभल में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा था। इसी दौरान बिजली विभाग के अफसर और कर्मचारी संभल के दीपा सराय मोहल्ले में जियाउर्रहमान बर्क के घर 19 दिसंबर 2024 को पहुंचे थे। बिजली विभाग का कहना है कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर 16 किलोवाट से ज्यादा बिजली खपत का पता चला। जबकि, वहां जियाउर्रहमान और उनके दादा व पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाम 2-2 किलोवाट के 2 मीटर ही लगे पाए गए। इन बिजली मीटर में कई महीने बिजली की खपत शून्य थी। जब मीटर की जांच कराई गई, तो उससे बिजली चोरी का पता चला। इसके बाद बिजली विभाग ने जियाउर्रहमान बर्क पर 1.91 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था।
जियाउर्रहमान बर्क ने अब तक बिजली विभाग से मिले नोटिस पर जुर्माना नहीं चुकाया है। वहीं, बर्क के मकान में अवैध निर्माण का मामला भी चल रहा है। जियाउर्रहमान बर्क के घर अवैध निर्माण मामले में अगली सुनवाई 15 अप्रैल को है। बर्क के घर अवैध निर्माण से संबंधित रिपोर्ट एसडीएम वंदना मिश्रा को मिली है। एसडीएम ने जियाउर्रहमान बर्क को भेजे नोटिस में कहा था कि बिना मंजूरी और नक्शा पास कराए नया निर्माण किया गया है। वहीं, जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क का कहना है कि नोटिस उनको जारी करना चाहिए। क्योंकि जिस जगह निर्माण किया गया, वो उनके नाम पर है।