
नई दिल्ली। अलीगढ़ के चर्चित सास और दामाद फरारी कांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। दोनों को बिहार में नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है। वहीं पकड़े जाने के बाद राहुल और सपना देवी साथ रहने की जिद पर अड़े हुए हैं। दोनों के घर वालों को पुलिस ने खबर दे दी है और उनको अलीगढ़ लाया जा रहा है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह दावा भी किया जा रहा है कि राहुल और सपना ने खुद ही सरेंडर किया है, लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। आज ही दिन जब राहुल की शादी सपना की बेटी के साथ होनी थी।
बता दें कि अलीगढ़ के मडराक की रहने वाली युवती की शादी दादों गांव निवासी राहुल के साथ तय हुई थी। 16 अप्रैल यानी आज की तारीख पर दोनों की शादी होनी थी। मगर इस बीच राहुल का अपनी होने वाली सास सपना देवी से प्रेम प्रसंग हो गया। इसके बाद राहुल और उसकी होने वाली सास सपना 6 अप्रैल को फरार हो गए। इस दौरान सपना अपनी बेटी की शादी के गहने और घर में रखी नकदी भी अपने साथ ले गई। जब घरवालों को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
राहुल ने अपनी होने वाली सास सपना को मोबाइल गिफ्ट किया जिस पर दोनों घंटों बातें करते थे पहले तो किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया था क्यों कि कोई ऐसा सोच भी नहीं सकता की किसी महिला का अपने होने वाले दामाद के साथ इस प्रकार का अनैतिक संबंध हो सकता है। वहीं सपना देवी ने पुलिस को बताया कि मेरा पति जितेंद्र शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था और राहुल के साथ मेरे संबंध होने का शक करता था। यह बात उसने अपने होने वाले दामाद राहुल को बताई तो उसने मिलकर साथ रहने का फैसला किया।