देश
What is PM Vishwa Karma Kaushal Samman?: वित्त मंत्री ने किया पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज का ऐलान, जानिए किसे मिलेगा लाभ
What is PM Vishwa Karma Kaushal Samman?: दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया कि, ”पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज का लाभ कारीगरों और शिल्पकारों के लिए किया गया है। जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा।”
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम बजट 2023-2024 पेश किया। मोदी सरकार ने अपने आखिरी पूर्ण बजट में कई नई योजनाओं का भी ऐलान किया है। मोदी सरकार ने अपने बजट में मिडिल क्लास को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने टैक्सपेयर को राहत दी है। दरअसल अब 7 लाख तक सालना कामने वाले को कोई टैक्स नहीं देना होगा। वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने बजट भाषण के आखिरी में इसका ऐलान किया। इससे पहले 5 लाख रुपये आमदनी देने वालों को टैक्स देना पड़ता था। इसके अलावा वित्त मंत्री ने अपने बजट में कई नए योजनाओं का ऐलान किया। जिनमें से एक है पीएम विश्व कर्मा कौशल सम्मान पैकेज। लेकिन आपके मन में प्रश्न उठ रहा होगा कि आखिर इस पैकेज का लाभ किन्हें मिलेगा तो इस खबर में हम आपको इस योजना के बारे में बताने जा रहे हैं।
वित्त मंत्री ने पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना पर क्या कहा-
दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया कि, ”पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज का लाभ कारीगरों और शिल्पकारों के लिए किया गया है। जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा।” बता दें कि इस योजना का फायदा विश्वकर्मा जाति से संबंध रखने वाली बड़ी आबादी को पहुंचेगा।
पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान पैकेज की परिकल्पना पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए की गई है, जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम बनाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण pic.twitter.com/8pqU1iuDtT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2023
यह योजना सरकार विशेष तौर पर पारंपरिक कलाकारों और शिल्पकारों के लिए है। इस योजना के तहत सरकार ने मध्य एवं लघु उद्योग के कारीगरों को अच्छा मूल्य दिलवाने का फैसला किया है। ताकि लोगों को कमाई के बेहतर साधन प्राप्त हो सके। इसके अलावा कारीगरों को अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी में सुधार करने के साथ, उनके प्रोडक्ट के मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में सहायता करेगा।
WATCH LIVE | Budget announces “PM Vishwa Karma Kaushal Samman- a package of assistance for traditional artisans and craftspeople, conceptualized to enable them to improve quality, scale & reach of their products, integrating with MSME value chain@nsitharaman #AmritKaalBudget pic.twitter.com/L38QwfhDRD
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) February 1, 2023
वहीं, सरकार इस योजना के तहत कारीगरों को अपने प्रोडक्ट के क्वालिटी में सुधार करने के लिए भी सहायता करने जा रही है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार ने इन कारीगरों के ट्रेनिंग का भी प्लान बनाया है।
इन जातियों के लोगों को मिलेगा लाभ-