Connect with us

देश

Budget 2023: वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा ऐलान, 7 लाख तक आय पर नहीं लगेगा कोई इनकम टैक्स

Union Budget 2023 LIVE: सभी की नजरें आज के बजट पर हैं कि सरकार आम आदमी के लिए अपने पिटारे में से क्या निकालने वाली है। पिछली बार की तरह इस बार भी बजट पेपरलेस होगा

Published

Finance Minister Nirmala Sitharaman

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करने वाली हैं। सभी की नजरें आज के बजट पर हैं कि सरकार आम आदमी के लिए अपने पिटारे में से क्या निकालने वाली है। पिछली बार की तरह इस बार भी बजट पेपरलेस होगा। 2024 लोकसभा चुनावों को देखते हुए बजट को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि जनता को बोतल में उतारने के लिए बजट में सरकार कुछ खास कर सकती है।

LIVE UPDATES…………

आयकर पर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 7 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। पहले यह सीमा 5 लाख रुपए थी। वित्त मंत्री ने कहा कि इनकम टैक्स छूट 2.5 लाख से बढ़कर 3 लाख हुई रुपए कर दी गई है। इसके अलावा 9 लाख तक आय पर सिर्फ 45 हजार का इनकम टैक्स लगेगा।

इनडायरेक्ट टैक्स की घोषणाएं

सदन में वित्त मंंत्री ने कहा कि कई वस्तुओं पर 21 से 13 फीसदी एक्साइज किया जाएगा। वहीं, लिथियम आयन बैटरी सस्ते होंगे। मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी कुछ पार्ट्स पर घटाने का एलान किया। उधर , टीवी स्क्रीन पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है। जिससे इनकी कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक चिमनी पर टैक्स घटाया गया है।

पर्यटन के लिए बजट में बड़ी सौगात 

50 पर्यटन स्थलों को चिन्हित किया जाएगा।  घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को संपूर्ण पैकेज के रूप में विकसित करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा राज्यों को राजधानी में Unity Mall खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट और हैंडीक्राफ्ट आइटम को बढ़ावा मिलेगा।

बैंकिंग उद्योग के लिए उठाए जाएंगे विशेष कदम 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वित्तीय नियामक नियमों की समीक्षा की जाएगी। बैंकों के उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए कानूनों में बदलाव किया जाएगा। कंपनियों के लिए केंद्रीय प्रोसेसिंग सेंटर की स्थापना की जाएगी। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि मार्च 2025 तक 2 साल ये योजना चलेगी…2 लाख तक का निवेश हो सकेगा। वहीं, एमआईएस में अब एक व्यक्ति 9 लाख, दो लोग 15 लाख जमा कर सकेंगे। सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में भी 15 लाख से ज्यादा रकम जमा की जा सकेगी। पीएम कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च ,47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता दिया जाएगा।

एमएसएमई सेक्टर पर रहेगा विशेष जोर 

इसके साथ ही मध्य एवं लघु उद्योग पर सरकार का विशेष जोर रहेगा। सदन में वित्त मंत्री ने कहा कि एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी योजना 1 अप्रैल से लागू होगी। इसमें 9000 करोड़ की राशि दी जाएगी। 2 लाख करोड़ की कोलेटरल मुक्त रकम दी जाएगी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए बड़ा ऐलान

सदन में वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन उत्कृष्ट संस्थानों की स्थापना की जाएगी। ताकि उनकी कार्य कुशलता में इजाफा हो सकें। इसके अलावा कृषि, स्वास्थ्य और शहरी विकास के लिए यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम होगा।

वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री ने सदन में देखो अपना देश योजना, स्वदेश दर्शन योजना को लागू करने का ऐलान किया है। इसके अलावा राज्यों की राजधानियों में यूनिटी मॉल बनाने और वहां एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने की योजना बनाई जाएगी। वहीं, एमएसएमई के लिए क्रेडिट गारंटी योजना 1 अप्रैल से लागू होगी। इसमें 9000 करोड़ की राशि दी जाएगी। 2 लाख करोड़ की कोलेटरल मुक्त रकम दी जाएगी।

पुरानी गाड़ियों को नष्ट किया जाएगा: वित्त मंत्री 

वित्त मंत्री ने कहा कि कोस्टल शिपिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा पुरानी गाड़ियों को नष्ट करने के लिए राज्यों को मदद देंगे। वहीं, युवाओं को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाई जाएगी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का चौथा वर्जन लागू होगा। वित्त मंत्री ने 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाने का एलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि पर्यटन के लिए 50 जगहों को तैयार किया जाएगा। इनको हर तरह से कनेक्टिविटी, सुरक्षा, गाइड और अन्य मामलों में विकसित किया जाएगा।

वित्त मंत्री के बड़े ऐलान 

वित्त मंत्रीने सदन में कहा कि बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। इसके अलावा पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। वहीं, पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया जा रहा है। अगले 3 सालों में, सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी। वहीं, देश में 50 नए एयरपोर्ट निर्मित की जाएंगी।

टेक उद्योग पर रहेगा विशेष जोर 

वित्त मंत्री ने कहा कि 5जी के लिए एप्स तैयार करने के लिए टेक्निकल यूनिवर्सिटीज में लैब बनाए जाएंगे। वहीं, लैब में हीरे बनाने के लिए सरकार प्रोत्साहन देंगे। इसका आयात कम करने के लिए आईआईटी में काम शुरू होगा।

बजट में 7 प्राथमिकताएं   

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में सात प्राथमिकताएं शामिल होंगी। जिसमें समावेशी विकास, अंतिम छोर तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरी वृद्धि, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र हैं।

कृषि त्वरक कोष की स्थापना   

वित्त मंत्री ने कहा कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए ‘कृषि त्वरक कोष’ की स्थापना की जाएगी।

मत्स्य पालन पर भी विशेष जोर 

वित्त मंत्री ने सदन में कहा कि  पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर विशेष ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप में युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

रेलवे के लिए बड़ा ऐलान 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए भी बड़ा ऐलान किया जाएगा। रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75000 करोड़ का फंड,रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ का बजट होगा। वहीं, एकलव्य स्कूलों में 38 हजार नए शिक्षको की नियुक्ति होगी। इसके अलावा 5जी के लिए एप्स तैयार करने के लिए टेक्निकल यूनिवर्सिटीज में लैब बनाए जाएंगे।

सदन में लगे मोदी-मोदी के नारे 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश करने के दौरान मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे भी लगे।

एविएशन सेक्टर पर होगा विशेष ध्यान 

वित्त मंंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट और लैंडिंग पोर्ट फिर से चालू किए जाएंगे। इसके अलावा राज्यों के लिए ब्याज मुक्त कर्ज को एक साल के लिए बढ़ाए जाने का फैसला किया है। उधर, 1.3 लाख करोड़ रुपए राज्यों को बिना ब्याज दिए जाएंगे। 1.3 लाख करोड़ रुपए राज्यों को बिना ब्याज दिए जाएंगे। सभी शहरों में मशीनों से मैनहोल की सफाई की तैयारी की व्यवस्था की जाएगी।

कर्नाटक के प्रभावित इलाकों के लिए जारी होगी धनराशि 

वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कहा कि कर्नाटक के सूखा प्रभावित इलाकों के लिए धनराशि दी जाएगी। वित्त मंत्री ने पीएम आवास योजना के लिए 79000 करोड़ देने का एलान किया है। जेल में बंद गरीबों की जमानत के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी। वहीं, इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निवेश के लिए 10 लाख करोड़ रुपए निवेश किए जाएंगे। यह जीडीपी का 3.3  फीसद हिस्सा होगा।

आदिवासियों के लिए उन्नति योजना लागू की गई

वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर मिशन लॉन्च करेंगे। जिसमें साफ पानी, शौचालय, स्वास्थ्य, सड़क और टेलीफोन कनेक्टिविटी दी जाएगी। 15000 करोड़ इसके लिए रखे गए। वहीं,  एकलव्य रेसिडेंशियल स्कूलों में 883 शिक्षक रखे जाएंगे। इन स्कूलों में आदिवासी बच्चों को शिक्षा दी जाती है।

शिक्षा क्षेत्र पर रहेगा विशेष फोकस 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में टीचर्स ट्रेनिंग को आधुनिक बनाए जाएंगे। जिला स्तर पर शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए इंस्टीट्यूट बनेंगे। बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इसके अलावा राज्यों को पंचायत स्तर पर लाइब्रेरी बनाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।

157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। वहीं, एनिमिया की बीमारी को 2047 तक दूर करने के लिए 40 साल तक की जांच की जाएगी। इसके अलावा निजी मेडिकल कॉलेज भी आईसीएमआर लैब में शोध कर सकेंगे। मेडिकल डिवाइसेस के लिए कोर्स शुरू किए जाएंगे।

एग्रीकल्चर के लिए फंड बनाया जाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एग्रीकल्चर के लिए फंड बनाया जाएगा और कपास के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से किसानों को फायदा दिलाएंगे।  रागी अनाजों को बढ़ावा देने की सरकार की तैयारी…इसके लिए छोटे किसानों को मदद मिलेगी। वहीं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट, हैदराबाद और एग्रीकल्चर क्रेडिट कार्ड का दायरा बढ़ाकर 20 करोड़ किया जाएगा। उधर, मत्स्य पालकों, छोटे किसानों को बढ़ावा देने की दिशा में काम किया जाएगा। वहीं, किसानों को अन्न भंडारण की सुविधा देने के लिए कोऑपरेटिव सोसाइटी का सहयोग लेंगे।

किसानों को मिली बड़ी सौगात 

वित्त मंत्री ने कहा कि  एग्रीकल्चर के लिए फंड बनाया जाएगा। कपास के लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से किसानों को फायदा दिलाएंगे। रागी अनाजों को बढ़ावा देने की सरकार की तैयारी। इसके लिए छोटे किसानों को मदद मिलेगी।

वित्त मंत्री ने जी-20 का किया जिक्र

वैश्विक चुनौतियों के इस समय में, भारत की G20 अध्यक्षता हमें विश्व आर्थिक व्यवस्था में भारत की भूमिका को मजबूत करने का एक अनूठा अवसर देती है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

यह दलितों का बजट है : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

सभी लोगों के अलावा युवा, किसान और दलित पिछड़ों के लिए यह बजट है। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा फोकस रिफॉर्म और ठोस नीति पर है। उन्होंने कहा कि हमने किसी को भी कोरोना काल में भूखा नहीं रहने दिया है। वित्त मंत्री ने कहा किअन्न योजना पर 2 लाख करोड़ खर्च कर रहे हैं। इस वित्त वर्ष सभी लोगों की आय में इजाफा हुआ है।

यह अमृतकाल का बजट है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है। यह पुराने बजट की नींव और आगे का ब्लूप्रिंट है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के अलावा युवा, किसान और दलित पिछड़ों के लिए बजट है। वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रोथ 7 फीसदी रही…जो सभी देशों से ज्यादा है।  इसके अलावा वित्त मंत्री ने कोरोना काल का जिक्र कर कहा कि दुनिया में कोरोना और जंग के कारण मंदी के बावजूद हम ग्रोथ में आगे हैं। हमने यह सुनिश्चित किया है कि कोरोना काल में कोई भूखा ना रहे।

 

वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण शुरू

 वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण शुरू हो गया है। इस बार गरीब और मध्यम वर्ग को राहत की घोषणओं का इंतजार है।

संसद में कैबिनेट बैठक खत्म, बजट 2023-24 को मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन में कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है। अब 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।

श्रीनिवास बोले आज अंतिम बजट पेश करेगी मोदी सरकार

आज पेश होगा जनता का जीवन बेहाल करने वाली ‘मोदी सरकार’ का ‘अंतिम बजट’ संसद में पेश, अगले साल ‘अंतरिम बजट’ के साथ सरकार के ‘ताबूत’ में ठुकेगी ‘अंतिम कील’ और होगी धूमधाम से विदाई..

 

संसद में लाई गई #UnionBudget2023 की कॉपियां, सुरक्षा चेकिंग के बाद भेजी गई अंदर


केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी, बैठक के बाद पेश होगा बजट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और जी किशन रेड्डी संसद पहुंचे।


केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात।


निर्मला सीतारमण आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2023 से पहले नॉर्थ ब्लॉक पहुंचीं, जहां वो राष्ट्रपति से मिलने के बाद बजट पेश करेगीं।

मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने बजट पेश करने से पहले की भगवान की पूजा-अर्चना

Advertisement
Advertisement
Advertisement