
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक ऑप्टिकल इमेज की तस्वीरें वायरल होती है। इन्ही सब में से एक तस्वीर है जो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसे देख लोग काफी कन्फ्यूज भी हो रहे है। ऑप्टिकल इमेज की तस्वीरें आंखों में भ्रम पैदा करने के लिए ही होती है। इन फोटो को देख के हम थोड़ा कन्फ्यूज हो जाते है क्योंकि इसमें किसी छिपी एक चीज को ढूंढना होता है और वह चीज हमारे सामने ही होती है लेकिन फिर भी हमें नहीं दिखती है। आइए ऐसी ही एक तस्वीर हम आपको दिखाते है।
मुर्गी को ढूंढ़े
आपके सामने ऑप्टिकल इमेज की एक तस्वीर है जिसमेें आपको मुर्गी को खोजना है। तस्वीर में आपको कई सारे जानवर देखने को मिल रहे होंगे। तस्वीर में आपको एक घर दिख रहा होगा जिसके बाहर काफी सारे जानवर दिख रहे है। जिसमें कुत्ता, गाय, सुअर, बतख और अन्य जानवर है। ये सारे जानवर इधर-उधर दिख रहे है ऐसे में अब आपको इन सब के बीच से मुर्गी को खोजना है जिसके लिए आपके पास 7 सेकंड का वक्त है। अब देखना ये खास होगा कि आप इस तस्वीर में मुर्गी को खोज पाते है या नहीं।
क्या आपको मुर्गी दिखी?
क्या आपको मुर्गी दिखी? मुर्गी ठीक आपके आंखों के सामने है फिर भी आप उसे खोज नहीं पाएंगे। बहुत लोगों ने इस मुर्गी को खोजने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया जिसमें से कई ने खोज निकाला तो कई इसे खोजने में नाकामयाब रहे। ऐसे में हम आपको बताते है कि मुर्गी कहां है आपको ऊपर दी तस्वीर में काला गोला दिख रहा होगा बस वहीं है है मुर्गी। अगर आपने मुर्गी को खोज लिया था तो आप विद्वान है और अगर आप मुर्गी को खोजने में नाकामयाब रहे तो कोई बात नहीं। अब आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर एन्जॉय कर सकते है।