Connect with us

देश

Brain Challenge: इस तस्वीर में छिपे आईफोन को खोजें, 99 प्रतिशत लोग हुए फेल

Brain Challenge: ये एक प्रकार का टास्क होता है जो हमारे दिमाग की एक्सरसाइज करा देते हैं। वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की मानें तो यह लोगों में न सिर्फ रोमांच पैदा करता है बल्कि मस्तिष्क को शार्प करने में मदद भी करता है। ऐसे चित्र की मदद से हम थोड़ी देर के लिए अपने तनाव को भूल जाते हैं।

Published

नई दिल्ली। ऑप्टीकल इल्यूजन हमारे दिमाग में भ्रम पैदा करने और हमारी आंखों को चकमा देने के लिए होता है। कई बार ऐसा भी होता है कि ऑप्टीकल इल्यूजन में दिए गए चित्र में आपको दो या उससे अधिक दिख सकती हैं और आपको पहले जो चीज दिखीं उसके अनुसार आपका स्वभाव बताया जा सकता हैं। कई बार ये ऑप्टीकल इल्यूजन मजेदार होते हैं तो कई बार ये हमारे दिमाग की दही कर देते हैं। ये एक प्रकार का टास्क होता है जो हमारे दिमाग की एक्सरसाइज करा देते हैं। वैज्ञानिकों और डॉक्टरों की मानें तो यह लोगों में न सिर्फ रोमांच पैदा करता है बल्कि मस्तिष्क को शार्प करने में मदद भी करता है। ऐसे चित्र की मदद से हम थोड़ी देर के लिए अपने तनाव को भूल जाते हैं।

तस्वीर में आईफोन खोजें

ऊपर आपके लिए एक चित्र है जिसमें आपको एक कालीन दिख रही होगी और इसके ऊपर टेबल रखी हुई हैं। इस कालीन में एक आईफोन है जिसे आपको ढ़ूंढ़ निकालना है। आपके पास इसको ढ़ूंढ़ने के लिए 15 सेकंड्स हैं। अब आप टाइमर लगा लीजिए उसके बाद ठीक 15 सेकंड्स बाद आपसे उत्तर पूछेगें। अगर आपको आईफोन दिख गया तब तो अच्छी बात हैं वरना परेशान मत होइए हम आपको कालीन में रखे आईफोन को दिखाएंगे।

ये रहा आईफोन

क्या आप कालीन में रखे आईफोन को ढ़ूंढ़ पाए। अगर नहीं तो हम आपको बताते है। आप ऊपर दिए तस्वीर में गोला देख रहे होगें वहीं हैं आईफोन। अगर आपको इस ऑप्टीकल इल्यूजन में मजा आया तो ये आप अपने दोस्तो को भेज कर उनसे भी पूछ सकते हैं और देखें आखिर कितने लोग इसका जवाब दे पाते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement