newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हथिनी की मौत पर दिए एक बयान को लेकर मेनका गांधी के खिलाफ मल्लपुरम में FIR

केरल के पलक्कड में एक गर्भवती हथिनी को खाने में बारुद भरा अन्ननास देने से उसकी मलप्पुरम में वेल्लियार नदी में मौत हो गई थी। जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है।

नई दिल्ली। केरल में गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के खिलाफ मल्लपुरम में एफआईआर दर्ज की गई है। आपको बता दें कि मेनका गांधी इस मामले में कई बार बयान दे चुकी हैं, उन्हीं में से एक बयान को लेकर उनपर मल्लपुरम में FIR दर्ज कराई गई है।

elephant in water

केरल के मल्लपुरम में आईपीसी की धारा 153 के तहत मेनका गांधी पर FIR दर्ज की गई है, जो धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने से संबंधित है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद मेनका गांधी ने कहा था कि केरल का मल्लपुरम ऐसी घटनाओं के लिए कुख्यात है। यह देश का सबसे हिंसक राज्य है। वहीं मल्लपुरम को लेकर दिए बयानों के कारण मेनका गांधी के खिलाफ सात से ज्यादा शिकायतें थीं लेकिन एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

MANEKA GANDHI

हथिनी की मौत को लेकर मेनका गांधी ने कहा कि ये हत्या है। मल्लपुरम ऐसी घटनाओं के लिए कुख्यात है. यह देश का सबसे हिंसक राज्य है। यहां लोग सड़कों पर जहर फेंक देते हैं, जिससे 300 से 400 पक्षी और कुत्ते एक साथ मर जाएं। केरल में हर तीसरे दिन एक हाथी को मार दिया जाता है। केरल सरकार ने मल्लपुरम मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसा लगता है, वो डरे हुए हैं।

मेनका गांधी के इस बयान पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है। केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने भी मेनका गांधी से बयान वापस लेने को कहा है। रमेश चेन्निथला ने कहा कि हथिनी की मौत दुखद है। इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन केरल के मल्लपुरम जिले को लेकर मेनका गांधी का बयान अस्वीकार्य है।

Union Minister Maneka Gandhi

आपको बता दें कि केरल के पलक्कड में एक गर्भवती हथिनी को खाने में बारुद भरा अन्ननास देने से उसकी मलप्पुरम में वेल्लियार नदी में मौत हो गई थी। जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। ऐसे काम करने वालों को लोग जानवर से भी बदतर बता रहे हैं। फिलहाल लोगों में रोष को देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग तेज हो चली है।