newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली परिवहन विभाग कार्यालय में लगी आग, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद

राष्ट्रीय राजधानी में सिविल लाइंस स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के एक कार्यालय में सोमवार सुबह आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कम से कम आठ गाड़ियां घटनास्थल के लिए भेज दी गई हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, आग लगने की सूचना सोमवार सुबह 8.38 बजे मिली।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सिविल लाइंस स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के एक कार्यालय में सोमवार सुबह आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की कम से कम आठ गाड़ियां घटनास्थल के लिए भेज दी गई हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, आग लगने की सूचना सोमवार सुबह 8.38 बजे मिली।

Delhi Transport Department office fire

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, “सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के निकट स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली थी।”

हालांकि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आग कितनी भीषण है, लेकिन अब तक क्या नकुसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।