
नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली में संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में आग लग गई, जिसपर काबू पाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। इस आग के लगने की वजह को लेकर अभी जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक शार्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है। इसको लेकर दमकल विभाग का कहना है कि एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर ये आग लगी है।
दमकल विभाग ने बताया कि, आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल, दमकल की चार गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। अभी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
Delhi: Fire breaks out on the 6th floor of the Parliament Annexe Building. 5 fire tenders present at the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI) August 17, 2020
अपडेट
बता दें कि पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग की छठी मंजिल पर सुबह-सुबह आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग पार्लियामेंट एनेक्सी बिल्डिंग में छठी मंजिल पर इलेट्रिक बोर्ड के पास लगी है।
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी थी।