newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: दिल्ली के एम्स में लगी आग, 6 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

Delhi: दिल्ली के एम्स में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि आग इमरजेंसी वार्ड के करीब लगी है। फिलहाल सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि आग इमरजेंसी वार्ड के करीब लगी है। फिलहाल सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

Delhi

मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने की ये घटना 11 बजकर 55 मिनट पर हुई। एम्स के एंडोस्कोपी रूम में ये आग लगी है। जैसे ही आग लगने की जानकारी लगी तो सभी मरीजों को बाहर निकाला गया। मामले को लेकर दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि दमकल की 6 से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए भेजी जा चुकी है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। हालांकि आग किन कारणों से लगी इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं

यहां आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली (Delhi) के एम्स अस्पताल में आग लगी हो। इससे पहले भी कई बार एम्स (Delhi AIIMS Fire) अस्पताल में आग लगने की घटनाएं सामने आ चुकी है। फिलहाल एंडोस्कोपी रूम में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।