newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fire In Vande Bharat Express: भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से सुबह निकली थी और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। ट्रेन में कुरवाई स्टेशन के पास आग लगने की खबर है। सभी यात्रियों को सुरक्षित कोच से निकाला गया है। इस तरह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इससे पहले कई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं हुई थीं।

बीना। भोपाल से नई दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की खबर है। बताया जा रहा है कि सी-14 कोच की बैटरी में आग लगी। आग से किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से सुबह निकली थी और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। ट्रेन में कुरवाई स्टेशन के पास आग लगने की खबर है। सभी यात्रियों को सुरक्षित कोच से निकाला गया है। रेलवे अफसरों के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस में आग लगने के कारणों की गहन जांच की जाएगी। ट्रेन के कुरवाई स्टेशन पर रुकते ही कोचों से यात्री निकलकर बाहर खड़े हो गए। दमकलों को भी आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की ये पहली घटना है। हालांकि, अलग-अलग रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं होती रही हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को बहुत सुरक्षित बनाया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस में ट्रेन चलने से पहले दरवाजे भी अपने आप बंद हो जाते हैं। इसके अलावा ट्रेन में स्मोक अलार्म और फायर अलार्म भी लगे हैं। जिनसे सीधी जानकारी ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को मिल जाती है। इस ट्रेन में यात्री सीधे ड्राइवर और गार्ड को किसी दिक्कत की जानकारी भी दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन में यात्रियों ने नीचे बैटरी कंपार्टमेंट के पास आग देखी। जिसकी जानकारी देने के बाद ड्राइवर ने कुरवाई स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया। अच्छी बात ये है कि किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

fire in vande bharat

भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों किया था। भोपाल से दिल्ली के बीच ये ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा रफ्तार से दौड़ती है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को लगातार लॉन्च किया जा रहा है। पीएम मोदी ने पहले कहा था कि आजादी के 75वें साल में देशभर में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जाएगा। अब वंदे भारत स्लीपर और वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें भी रेलवे तैयार करा रहा है। वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों को 100 किलोमीटर की दूरी वाले शहरों के बीच चलाया जाएगा। वहीं, स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को लंबी दूरी के रूट पर चलाने की रेलवे की योजना है।