newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Udaipur: करणी सेना की बैठक में फायरिंग, प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को लगी गोली, पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Udaipur: आगामी दिनों में वो मामले को लेकर पूछताछ में क्या कुछ कहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि इस पूरी वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी भंवर गोली चलाकर वहां से भागने का प्रयास करता है, लेकिन मौके पर मौजूद लोग उसे फौरन पकड़ लेते हैं और इसके बाद उसकी जमकर पिटाई करते हैं।

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्य़क्ष भंवर सिंह को गोली मारी गई है। हालांकि, गोली मारने वाले शख्स को मौके पर मौजूद लोगों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां उससे पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर उसने गोली क्यों चलाई? उधर, भंवर सिंह को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, करणी सेना के बड़गाल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह मोजावत ने बताया कि आगामी 21 सितंबर को करणी सेना अपनी स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इसकी तैयारी में हम सभी एकत्रित हुए। इस बारे में पूरा खाका तैयार ही किया जा रहा था कि तभी यकायक एक शख्स आया और उसने भंवर सिंह पर गोली चला दी।

इससे पहले कि वो और फायरिंग करता मगर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, भंवर सिंह की रीड्ढ की हड्डी पर गोली लगी है। हालांकि, उपचार जारी है। चिकित्सकों ने विश्वास जताया है कि भंवर सिंह जल्द ही ठीक हो जाएंगे। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर पुलिस ने इस पूरे मामले में क्या कुछ कहा है? वहीं, पुलिस ने अपनी ओर से जारी बयान में कहा कि बीते दिनों दिग्विजय सिंह को जिलाध्यक्ष के पद से हटाया गया था। इसी बात को लेकर उसके अंदर गुस्सा था। जिसकी वजह से उसने भंवर सिंह पर गोली चला दी। फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है।

अब ऐसे में आगामी दिनों में वो मामले को लेकर पूछताछ में क्या कुछ कहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि इस पूरी वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी भंवर गोली चलाकर वहां से भागने का प्रयास करता है, लेकिन मौके पर मौजूद लोग उसे फौरन पकड़ लेते हैं और इसके बाद उसकी जमकर पिटाई करते हैं। इतना ही नहीं, वीडियो के मुताबिक, लोग आरोपी से भंवर सिंह पर फायरिंग की वजह भी पूछते हैं, लेकिन वो कुछ भी नहीं कहता है।