newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP : फिरोजाबाद में बिहार से गुजरात जा रही डबल डेकर बस में लगी आग, 1 की मौत हो गई, 2 घायल

ये पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र (Police Station Naseerpur) के आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे (Lucknow Expressway) पर का है। कहा जा हा है कि खम्बा नम्बर 54 के पास बस का एक्सीडेंट हुआ था।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बिहार से गुजरात जा रही एक डबल डेकर बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। इस बस में कुल 72 लोग सवार थे। हादसे में एक यात्री की मौत हो चुकी है जबकि 2 यात्री घायल हैं। आग लगने के कारण को लेकर बताया जा रहा है कि बस डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसके बाद इसमें आग लग गई।

Firozabad bus accident

आग लगने के बाद बस में सवार यात्रियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन कुछ यात्री बस में फंस गए जिनमें एक की जिन्दा जलकर मौत हो गई। वहीं, 2 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। फिरोजाबाद( ग्रामीण ) के पुलिस अधीक्षक ने बताया, “बस के डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई, बस में कुल 72 लोग सवार थे। 1 की मौत हो गई, 2 घायल हैं, बाकी लोग सुरक्षित हैं।”

Firozabad bus accident pic

वहीं, बस में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मोके पर पहुंच गई और बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि बस में 72 यात्री सवार थे। फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतक यात्री को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र (Police Station Naseerpur) के आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे (Lucknow Expressway) पर का है। कहा जा हा है कि खम्बा नम्बर 54 के पास बस का एक्सीडेंट हुआ था। बस बिहार से गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी। स्लीपर बस अनियंत्रित हो कर डिवायडर से टकरा गई।

वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि एक बस बिहार से गुजरात जा रही थी, जो डिवायडर से टकरा गई। इस घटना में एक यात्री की जलकर मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।