newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BBC Income Tax Raid: ‘पहले BBC डॉक्यूमेंट्री पर बैन और अब IT की रेड’, आयकर विभाग की कार्रवाई पर तिलमिलाया विपक्ष

BBC Income Tax Raid: ध्यान रहे कि बीते दिनों बीबीसी ने गुजरात दंगों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। बताया गया था कि इस डॉक्यूमेंट्री में पीएम मोदी की छवि को नकारात्मक तरीके से पेश किया गया है, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी, लेकिन इसके बावजूद देशभर के विश्वविद्यालय में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई थी।

नई दिल्ली। मीडिया संस्थान बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालय में आयकर विभाग ने अंतरराष्ट्रीय कर में अनियमितता से जुड़े मामले में छापेमारी की है। आयकर विभाग से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि उन्हें बीबीसी द्वारा अंतरराष्ट्रीय कर में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। बीबीसी में कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर सभी को घर भेज दिया गया है। वहीं,  अन्य कर्मचारियों को घर से ही काम करने के लिए कह दिया गया है। बता दें कि बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित कार्यालय में छापेमारी की गई है। हालांकि, अभी तक आयकर विभाग की ओर से  इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है। अब ऐसे में आयकर विभाग का इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना होगा। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों की ओर से आयकर विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री से जोड़कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

ध्यान रहे कि बीते दिनों बीबीसी ने गुजरात दंगों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री बनाई थी। बताया गया था कि इस डॉक्यूमेंट्री में पीएम मोदी की छवि को नकारात्मक तरीके से पेश किया गया है, जिसके बाद केंद्र सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी थी, लेकिन इसके बावजूद देशभर के विश्वविद्यालय में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई थी। जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय सहित जामिया का नाम प्रमुखता से आया था। वहीं, सत्तापक्ष का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट गुजरात दंगे के मामले में पीएम मोदी को क्लीनचिट दे चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी विदेशी एजेंडे के तहत पीएम मोदी की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।

bbc

वहीं, आयकर विभाग द्वारा बीबीसी के कार्यालय पर की गई छापेमारी को इसी डॉक्यूमेंट्री से जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल, 12 से 18 आईटी कर्मचारी बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के कार्यालय में सर्वे कर रहे हैं। इसके अलावा दफ्तर से संबंधित कागजात खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा बीबीसी के अंदर रहे लोगों को बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई है और ना बाहर मौजूद कर्मचारियों को अंदर जाने की इजाजत दी गई है। वहीं, अभी तक इस बात की भी जानकारी नहीं मिली है कि आखिर आईटी की रेड कब तक जारी रहेगा। बताया जा रहा है कि शाम तक यह छापेमारी हो सकती है। बीबीसी दफ्तर के बाहर मीडियाकर्मियों का भी जमावड़ा है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि इस पूरे मसले को लेकर विपक्षियों के बीच कैसा माहौल है। उधर, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

जानें विपक्षियों का रिएक्शन