
अतीक, अशरफ और उमेश पाल की फाइल फोटो।
नई दिल्ली। प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार को उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने पहली चार्जशीट दायर कर दी है। इस चार्जशीट में केवल छात्र नेता सदाकत अली खां का नाम ही जोड़ा गया है। सदाकत को उमेशपाल हत्याकांड में शूटरों की मदद और इस हत्याकांड में साजिश होने का आरोपी बनाया है। उमेश पाल हत्याकांड को लेकर शाइस्ता परवीन के घर में होने वाली कई बैठकों में भी सदाकत शामिल होता था। इसके अलावा पुलिस अपनी चार्जशीट में अन्य आरोपियों के नाम भी जोड़ेगी। इसके लिए पुलिस ने कुछ दिनों का वक्त मांगा है।
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की मौत हो चुकी है। प्रयागराज में 15 अप्रैल को कॉल्विन अस्पताल के बाहर मेडिकल जांच के दौरान ले जाते वक्त 3 शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद तीनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस अतीक के बेटे असद अली को झांसी में एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है साथ ही इस हत्याकांड में शामिल शूटर गुलाम, अरबाज, उस्मान चौधरी को भी पुलिस मुठभेड़ में मार चुकी है।
हालांकि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी भी फरार है। पुलिस शाइस्ता को पकड़ने के लिए लगातार दाबिश दे रही है। लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इससे पहले पुलिस शाइस्ता को माफिया घोषित कर चुकी है। उस पर पुलिस ने एक लाख इनाम भी रखा हुआ है। गौरतलब है कि बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की माफिया अतीक अहमद के शूटरों ने गोली मार दी थी। जहां अस्पताल में ले जाने से पहले उनकी मौत हो गई। इस मर्डरकेस में उमेश पाल के दो सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई थी।
Prayagraj police submitted chargesheet against only one accused, Sadaqat Khan, in the murder of Umesh pal and his two police appointed gunmen.
Not to miss how the district government counsel does not need a teleprompter or written notes to brief the media. pic.twitter.com/1M5jUvYAZf
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) May 26, 2023