newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhu Moosewala Death Anniversary: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज पुण्यतिथि मना रहा परिवार, पिता ने लगाया प्रशासन पर ये आरोप

सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को उस वक्त की गई थी, जब वो अपनी थार गाड़ी में दोस्तों के साथ बैठकर कहीं जा रहे थे। बाइक और कार सवार हमलावरों ने थार गाड़ी को घेरकर सिद्धू मूसेवाला पर गोलियों की बौछार की थी। उनकी थार को हमलावरों ने मानसा के जवाहरके गांव में रोक लिया था।

मानसा। पंजाबी सिंगर और कांग्रेस के नेता रहे शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर पंजाब के मानसा की अनाज मंडी में कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में उस थार गाड़ी को रखा गया है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी। इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला की फेवरेट 5911 ट्रैक्टर और उनकी मूर्ति भी यहां रखी गई है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का दावा है कि उनके बेटे की पुण्यतिथि पर एक लाख से ज्यादा फैंस आएंगे। सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए बड़ी तादाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सिद्धू मूसेवाला की मई 2022 को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या करा दी थी।

siddhu moosewala

सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि के लिए जो कार्यक्रम स्थल बनाया गया है। वहां तीन गेट हैं। गेट नंबर 1 से आम लोगों, गेट नंबर 2 से वीआईपी और गेट नंबर 3 से लंगर स्थल जाने की व्यवस्था है। सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि पहले इसलिए मनाई जा रही है, क्योंकि आगे चलकर भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान है और परिवार को लग रहा था कि ऐसे में कार्यक्रम करना काफी मुश्किल होगा। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सिंगर के फैंस और करीबियों से बड़ी तादाद में मानसा अनाज मंडी पहुंचने की अपील की है। पंजाब में फिलहाल पुलिस खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। ऐसे में मानसा में भी कड़ी सुरक्षा है। बलकौर सिंह ने इसे भी मुद्दा बना लिया है और कहा है कि सिद्धू मूसेवाला की पुण्यतिथि में लोगों को आने से रोकने के लिए प्रशासन माहौल तैयार कर रहा है। उन्होंने लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील भी की है।

siddhu moosewala1

 

सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई 2022 को उस वक्त की गई थी, जब वो अपनी थार गाड़ी में दोस्तों के साथ बैठकर कहीं जा रहे थे। बाइक और कार सवार हमलावरों ने थार गाड़ी को घेरकर सिद्धू मूसेवाला पर गोलियों की बौछार की थी। उनकी थार को हमलावरों ने मानसा के जवाहरके गांव में रोक लिया था। सिद्धू मूसेवाला ने हमलावरों का सामना करने के लिए पिस्टल भी निकाली थी, लेकिन चौतरफा फायरिंग की वजह से वो गोली नहीं चला सके थे।