newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Legal Studies In Delhi Govt. Schools: 11 साल बाद दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शुरू हुई लीगल स्टडीज की पढ़ाई

Legal Studies In Delhi Govt. Schools: कुल 29 स्कूलों में लीगल स्टडीज को कराया जाएगा..मेघवर्णा दत्ता एडवोकेट नोडल ऑफिसर DCW, एसीपी विजिलेंस दिल्ली पुलिस वीरेंद्र पुंज और अकादमिक करियर कॉउंसलर शुभम पुष्प की मुहिम रंग लाई है। उनके NGO ‘कानूनी कायदा’ के मिशन लीगल स्टडीज इंडिया के जरिए इसको लागू कराने में सफलता मिली है।

नई दिल्ली। 11 साल के बाद दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक नई शुरुआत होने वाली है। CBSE द्वारा इंट्रोड्यूस किए जाने के 11 साल बाद लीगल स्टडीज को अथक प्रयासों से दिल्ली के सरकारी विद्यालयों में कोर्स में शामिल किया गया है। दिल्ली के शिक्षा निदेशक ने सीनियर सेकेंडरी स्तर पर विषय शुरू करने को मंजूरी दे दी है। जिन विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से इसको लागू किया जाएगा यहां उसकी एक लिस्ट दी गई है, इसमें प्रस्तावित सभी स्कूलों के नाम आप देख सकते हैं..

No District Zone School ID Name of the school Subject(s)
8 1104418 SKV Badarpur Khadar Legal Studies
9 1104022 GSKV Khajoori Khas Legal Studies
10 1104417 GBSSS Sabhapur Legal Studies
11 1104406 GBSSS East Gokal Pur, Loni Legal Studies
12 1104011 GGSSS Sabhapur Legal Studies
13 1104009 SBV No. 1 C Block, Yamuma Vihar Legal Studies
14 1104024 SKV No. 2 C Block, Yamuna Vihar Legal Studies
15 4 1104023 GGSSS No. 1, B-Block, Yamuna Vihar Legal Studies
16 1104026 GGSSS Dayalpur Legal Studies
17 1104018 SKV C-1, Yamuna Vihar Legal Studies
18 1104002 GSBV Khajoori Khas Legal Studies
19 1104143 GBSSS Karawal Nagar Legal Studies
20 1104142 GGSSS Karawal Nagar Legal Studies
21 1104005 GBSSS Gokal PUri Legal Studies
22 1104420 GBSSS No. 2 Tukhmirpur Legal Studies
23 1104021 GSKV Gokalpur Village Legal Studies
24 1104262 GGSSS Tukhmirpur Legal Studies
25 1104336 GBSSS Sonia Vihar Legal Studies
26 1104400 GGSSS East Gokalpur Legal Studies
27 1104029 GGSSS Vijaypark Legal Studies
28 1104150 GBSSS (RDJK) Legal Studies
29 1104419 GGSSS No. Tukhmirpur Legal Studies
30 1104020 SKV Gokal Puri Legal Studies
31 North East-1 1104019 CRG SKV No. 2 Ghonda Legal Studies
32 1104010 GBSSS Dayalpur Legal Studies
33 1104003 GSBV No. 2 B-Block Yamuna Vihar Legal Studies
34 1104004 GBSSS Gokalpur Village Legal Studies
35 1104487 GBSSS Village Karawal Nagar, Veer Sawarkar Complex Legal Studies
36 1104151 GBSSS Vijay Park Complex Legal Studies

कुल 29 स्कूलों में लीगल स्टडीज को कराया जाएगा..मेघवर्णा दत्ता एडवोकेट नोडल ऑफिसर DCW, एसीपी विजिलेंस दिल्ली पुलिस वीरेंद्र पुंज और अकादमिक करियर कॉउंसलर शुभम पुष्प की मुहिम रंग लाई है। उनके NGO ‘कानूनी कायदा’ के मिशन लीगल स्टडीज इंडिया के जरिए इसको लागू कराने में सफलता मिली है। ये सभी मिलकर एक लंबे समय से सरकारी स्कूलों में लीगल स्टडीज को शामिल कराने के लिए प्रयासरत थे। आखिरकार इनके हौंसलों को मंजिल मिल ही गई।

इनका मानना है कि भारत के 15 लाख स्कूलों में बच्चो को लीगल स्टडीज विषय लाजमी तौर पर पढ़ाए जाए। बच्चे अपराधी नही बनेंगे। इसके लागू होने के बाद समाज से अपराध खत्म होगा।  हर स्कूल में कानून विषय पढ़ाएं जाने के लिए लॉ ग्रेजुएट टीचर को रोजगार का मौका मिलेगा। इसके साथ ही बच्चो का कैरियर भी सकारात्मक दिशा में बनेगा। लीगल स्टडीज के स्कूलों में पढ़ाए जाने अपने कानूनों के प्रति बच्चों के अंदर समझ बढ़ेगी जिससे भविष्य में वह एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका को अच्छे से निभा सकेंगे।