कोलकाता। देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन सेवा कोलकाता में शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एस्प्लेनेड से हावड़ा मैदान के बीच इस अंडरवाटर मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए एस्प्लेनेड स्टेशन पर बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए। अंडरवाटर मेट्रो का हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मेट्रो में सवारी भी की। शानदार इंजीनियरिंग के जरिए तैयार देश का ये पहला मेट्रो है, जो नदी के नीचे से सुरंग बनाकर तैयार की गई है। कोलकाता मेट्रो का ये सेक्शन हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक बनाया गया है। इस मेट्रो कॉरिडोर का 520 मीटर हिस्सा हुगली नदी के नीचे है। हुगली नदी के सतह से 32 मीटर नीचे से यहां सुरंग से होकर मेट्रो ट्रेन गुजरेगी। यहां मेट्रो ट्रेन को हुगली नदी की 520 मीटर लंबाई को पार करने में एक मिनट से भी कम वक्त लगेगा।
#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi interacts with school students as they travel in India’s first underwater metro train, in Kolkata. pic.twitter.com/lQye0OnuqP
— ANI (@ANI) March 6, 2024
#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi interacts with metro staff as he travels in India’s first underwater metro train along with state BJP president Sukanta Majumdar and WB LoP and BJP MLA Suvendu Adhikari, in Kolkata. pic.twitter.com/fmY7BZjBIu
— ANI (@ANI) March 6, 2024
#WATCH | West Bengal: Prime Minister Narendra Modi welcomed by a huge crowd gathered at Esplanade metro station, in Kolkata
PM Modi inaugurated India’s first underwater metro rail service, a short while ago. pic.twitter.com/5rMfUWHQ0f
— ANI (@ANI) March 6, 2024
हुगली नदी के नीचे से मेट्रो ट्रेन की सुरंग बनाने का काम साल 2017 में शुरू हुआ था। इस मेट्रो कॉरिडोर के नदी के नीचे के सुरंग को इस तरह तैयार किया गया है कि इसमें नदी का एक बूंद पानी प्रवेश नहीं कर सकता। खास बात ये है कि नदी के नीचे सफर करते वक्त भी यात्रियों को मेट्रो के भीतर 5जी इंटरनेट सेवा मिलती रहेगी। हुगली नदी के नीचे से होकर जा रहे मेट्रो की सुरंग में नदी के हिस्से में नीली रोशनी की गई है, जिससे यात्रियों को ट्रेन में बैठकर ही पता चल जाएगा कि वो किस वक्त हुगली नदी के नीचे से गुजर रहे हैं। देश में ये पहला मेट्रो कॉरिडोर है, जो नदी के नीचे तैयार किया गया है। अभी हुगली नदी को पार करने के लिए फेरी सर्विस या हावड़ा ब्रिज से होकर ही जाना पड़ता है।
पीएम मोदी ने इसके अलावा कोलकाता में तारातला और माझेरहाट के बीच मेट्रो कॉरिडोर का भी उद्घाटन किया। इस कॉरिडोर में मेट्रो का स्टेशन माझेरहाट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के ऊपर तैयार किया गया है। ये भी देश में पहली बार हुआ है। देश में कहीं और इस तरह का मेट्रो स्टेशन आपको फिलहाल देखने को नहीं मिलेगा।