नई दिल्ली। 5 दिनों तक बारी-बारी गैंगरेप, तीनों दोस्तों ने मिलकर लूटी अस्मत…मन भरा को 500 रुपए देकर छोड़ा। ये मामला बरेली का है। यहां जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र से एक छात्रा को अगवा कर तीन दोस्तों ने बारी-बारी गैंगरेप किया। लड़की के साथ पहले शाह आलम ने रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद उसने छात्रा को अपने दोस्तों के हवाले कर दिया। शाह आलम के दोनों दोस्तों ने भी मौके का फायदा उठाकर उसकी इज्जत का तार-तार किया। बाद में जब उनका मन भर गया तो उन्होंने लड़की को 500 रुपए देकर ट्रेन से रवाना कर दिया। छात्रा के बयान के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें, एक दिन छात्रा जब मीरगंज थाना क्षेत्र से जा रही थी तो वहां शाह आलम ने उसे मिला। शाह आलम ने कहा कि वो उसे गांव के बाहर तक छोड़ देगा। छात्रा जो प्रधान का ससुर होने के कारण शाह आलम से परिचित थी वो जब कार में बैठी तो उसके साथ छेड़खानी की गई। जब छात्रा ने गलत हरकत का विरोध किया तो उसे धमकाया गया और बाद में उसे कुछ नशीला पदार्थ खाने के लिए दिया गया जिसे खाकर छात्रा बेहोश हो गई।
छात्रा ने बताया कि जब वो होश में आई तो वो एक कमरे में थी। यहां उसके साथ शाह आलम और उसके दो जानकार मौजूद थे। सभी ने मिलकर पांच दिनों तक उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
बाद में जब सभी का मन भर गया तो उन्होंने छात्रा को 500 रुपए देकर ट्रेन में बैठा दिया। छात्रा ने बताया कि उसे जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। अब पुलिस ने पीड़िता के पूरे बयान को सुनने के बाद आरोपी शाह आलम और गैंगरेप में शामिल उसके दोनों दोस्तों इरफान और नदीम को भी गिरफ्तार कर लिया है।