newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: सपा, बसपा, कांग्रेस को बीजेपी ने दिया तगड़ा झटका, एक साथ पांच नेताओं ने थामा BJP का हाथ

एक साथ चार बड़े नेता और एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है। इस मौके पर स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित परिवारों के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी पार्टियाँ चुनाव प्रचार में लगी हुई है लेकिन इस बीच नेताओं के दल बदलने की प्रक्रिया भी चल रही है। आज (रविवार) को भारतीय जनता पार्टी ने एक साथ सपा, बसपा, कांग्रेस तीनों को एक साथ बड़ा झटका दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में पांच नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है।

bjp up

एक साथ पांच नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन 

दरअसल सपा, कांग्रेस और बसपा इन तीनों पार्टियों के 4 बड़े नेता और एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए। इससे चुनाव के पहले बीजेपी को और मजबूती मिली है। आपको बता दें कि पूर्व मंत्री जयनारायण तिवारी (कांग्रेस और सपा में रह चुके हैं), पूर्व मंत्री विजय मिश्रा(सपा), बीएसपी के मनोज दिवाकर, पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला (कांग्रेस) और रिटायर्ड आईएएस बीजेपी में शामिल हो गए।

Priynka gandhi vadra

‘समाज के प्रतिष्ठित परिवारों के लोग बीजेपी में हुए शामिल’

एक साथ चार बड़े नेता और एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा है। इस मौके पर स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि समाज के प्रतिष्ठित परिवारों के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। जयनारायण तिवारी, विजय मिश्रा, मनोज दिवाकर, अशोक कुमार सिंह और राम शिरोमणि शुक्ला समेत सभी का स्वागत है।

पांच नेताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि देश और राज्य का दुर्भाग्य है कि नेता राजनीति करते-करते वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने लगे। मात्र बीजेपी ही एक ऐसा दल है जिसके नेता तपस्वी हैं, सत्ता गरीबों और गरीब के विकास के लिए है बाकी सभी पार्टियाँ परिवारवाद से ऊपर नहीं उठ पा रही हैं। बीजेपी के इस कदम से उत्तर प्रदेश में विपक्षी पार्टियों के लिए जोरदार झटका माना जा रहा है।

देखिये वीडियो: UP Election 2022: CM योगी आदित्यनाथ कहाँ से लड़ेंगे चुनाव? SP-BSP को बड़ा झटका देने की है तैयारी