newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hyderabad: हैदराबाद में जबरदस्त बारिश से बाढ़ जैसे हालात, नाले में बहे लोग, सड़कों पर तैरते दिखे वाहन

Hyderabad: देर रात हुई तेज बारिश के बाद हालात किस कदर बन गए इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। ओल्ड सिटी के एक रेस्तरां में पानी घुस गया। इलाके के कई घरों में भी बारिश का पानी भर गया।

नई दिल्ली। हैदराबाद में लगातार तेज बारिश से बाढ़ जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। बीती रात हुई तेज बारिश के बाद सड़के जलमग्न हो गई। घुटनों तक पानी सड़क पर भरा नजर आया। इस दौरान दो लोगों के नाले में बहने की खबर सामने आई जिनकी तलाश की जा रही है। मौसम विभाग के निर्देशक का कहना है कि हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।


ओल्ड सिटी के एक रेस्तरां में घुसा पानी

देर रात हुई तेज बारिश के बाद हालात किस कदर बन गए इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। ओल्ड सिटी के एक रेस्तरां में पानी घुस गया। इलाके के कई घरों में भी बारिश का पानी भर गया।


नाले में बहे लोगों की तलाश जारी- ACP

हैदराबाद के वनस्थलीपुरम के कई इलाकों में बारिश के बाद पानी से लबालब सड़क को पार करने के लिए लोग संघर्ष करते दिखे। वहीं इलाके के एसीपी के. पुरुषोत्तम का कहना है, “भारी बारिश के कारण नाले में पानी भर जाने से दो लोग बह गए हैं। बचाव दल उनकी तलाश कर रहा है।”