नई दिल्ली। मानसून (Monsoon) का मौसम बड़ा ही सुहावना होता है। खासकर प्रेमियों के लिए तो ये मौसम खुशियों की बौछार लेकर आता है। हालांकि बात किसानों की करें तो ये मानसूनी मौसम उनके लिए किसी आफत से कम नहीं होती। बारिश के कारण किसानों की फसलें खराब होने से उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। बारिश आम से लेकर खास हर एक व्यक्ति को प्रभावित करती है। बात तेलंगाना (Telangana) की करें तो यहां बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। यहां लगातार एक हफ्ते से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हो रही भारी बारिश से मैदानी इलाके जलमग्न हो गए हैं।
राज्य सरकार ने दिया स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश
बीते दिन गुरुवार 27 जुलाई को लगातार बारिश भारी बारिश (Monsoon In Telangana) के बाद राज्य के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति को देखने देखने को मिली। बारिश के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज को बंद करने का आदेश दे दिया है। इस दौरान सरकार की तरफ से आपदा प्रबंधन को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि अप्रिय घटनाओं से समय पर निपटा जा सके।
Kadem dam overflows after Heavy Rain in Telangana’s Nirmal district.#TelanganaFloods #Kadem #Telangana #floods #HyderabadRains pic.twitter.com/OOUc7D5llO
— Payal Mohindra (@payal_mohindra) July 28, 2023
नदी-नालों में उफान
लगातार हो रही बारिश के कारण एक तरफ जहां मैदानी इलाके जलमग्न हो गए हैं। तो वहीं, नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। मंदिरों का शहर कहे जाने वाले भद्राचलम में गोदावरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। यहां बाढ़ की चेतावनी तक जारी कर दी गई है।
सरकार की तरफ से आज शुक्रवार (28 जुलाई 2023) के लिए शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, राज्य में खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल और अग्निशमन विभाग की टीम को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।