नई दिल्ली। ‘यूपी में का बा’ गाकर चर्चा में आई लोक गायिका नेहा सिंह राठौर फिर से चर्चा में आ गई हैं और आए भी क्यों न…पहले जिस ‘यूपी में का बा’ गाने के चक्कर में उन्हें नोटिस भी मिल चुका अब उस गाने का दूसरा पार्ट यानी सीजन 2 जारी हो गया है। सोशल मीडिया पर सामने आते ही इस गाने ने चर्चा पकड़ ली है। अपने इस ‘बिहार में का बा सीजन 2’ में नेहा सिंह राठौर ने बेरोजगारी, रंगबाजी, जंगलराज, पत्थरबाजी समेत कई मुद्दों पर बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। इसके अलावा अपने गाने में नेहा सिंह ने और भी कई बातें कहीं है। चलिए बताते हैं क्या है नेहा सिंह राठौड़ के ‘बिहार में का बा सीजन 2’ में…
किन मुद्दों का गाने में किया गया है जिक्र
‘बिहार में का बा’ गाने का जो पार्ट टू सामने आया है इसमें नेहा सिंह राठौड़ ने बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है। गाने की शुरुआत में रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा का जिक्र करते हुए इसके लिए चाचा-भतीजा (नीतीश कुमार और डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव) को जिम्मेदार बताया गया है। इसके बाद राज्य में हो रही चोरी-चकारी, हिंसा की घटनाओं को जंगलराज से जोड़ा गया है। अपने गाने में नेहा सिंह राठौड़ आगे ये कह रही हैं कि नीतीश कुमार के चरणों में तेजस्वी के चारों धाम हैं। वीडियो में आगे नेहा सिंह बिहार सरकार द्वारा किए गए 10 लाख नौकरियों, बेरोजगारी और जहरीली शराब से होने वाली मौत का जिक्र करती हुईं नजर आई। एक तरह से देखा जाए तो अपने इस गाने के माध्यम से लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भोजपुरिया अंदाज में बिहार सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
नेहा सिंह राठौड़ का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स नेहा सिंह राठौर के इस गाने को सुनने के बाद अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि नेहा सिंह ने तो इस गाने में बिहार सरकार की हर नाकामी को जाहिर कर दिया है। तो वहीं, कुछ यूजर गायिका को बचकर रहने के लिए कह रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि एक गाने के लिए उन्हें नोटिस मिल चुका है। अब इस नए गाने की वजह से बिहार सरकार उन्हें जेल में डाल सकती हैं। खैर अब लोकगायिका नेहा सिंह राठौर बिहार सरकार पर तो गाना जारी कर निशाना साध दिया है। अब देखना होगा कि सरकार की तरफ से उनके खिलाफ कोई एक्शन होगा या नहीं…
यहां देखें Video