newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cigarette And Tobacco Ban In Katra: माता वैष्णो देवी के भक्तों की आस्था का प्रशासन ने किया सम्मान, कटड़ा में सिगरेट और तंबाकू पर बैन का फैसला

Cigarette And Tobacco Ban In Katra: माता वैष्णो देवी के मंदिर के लिए कटड़ा होकर ही जाना पड़ता है। माता वैष्णो देवी मंदिर और आसपास पवित्रता बनाए रखने के लिए कटड़ा में प्रशासन ने मांस और शराब की बिक्री पूरी तरह बैन कर दी थी। अब सिगरेट और तंबाकू उत्पादों को भी बैन करने का फैसला हुआ है।

कटड़ा। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए हर साल लाखों भक्त जाते हैं। अपने मन में माता वैष्णो देवी के लिए अपार मान सम्मान वो रखते हैं। माता वैष्णो देवी के भक्तों की सहूलियत के लिए अब कटड़ा प्रशासन ने अहम फैसला किया है। इसके तहत पवित्रता बनाए रखने के वास्ते सिगरेट और तंबाकू की बिक्री पर बैन लगाया गया है।

माता वैष्णो देवी के मंदिर के लिए कटड़ा होकर ही जाना पड़ता है। माता वैष्णो देवी मंदिर और आसपास पवित्रता बनाए रखने के लिए कटड़ा में प्रशासन ने मांस और शराब की बिक्री पूरी तरह बैन कर दी थी। अब पहली अगस्त से यहां सिगरेट और तंबाकू भी नहीं बिकेगा। रियासी के जिला उपायुक्त विशेष पाल महाजन के हवाले से अखबार दैनिक जागरण ने बताया है कि जिन दुकानदारों के पास सिगरेट और तंबाकू का स्टॉक है, उनको पहली अगस्त से पहले इसे खत्म करने का मौका दिया गया है। एक अगस्त से जो भी कटड़ा में सिगरेट या तंबाकू बेचता मिलेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

देश में तमाम ऐसे धार्मिक स्थल हैं, जहां मादक पदार्थों की बिक्री और उनको ले जाने पर पूरी तरह बैन लग चुका है। इनमें आंध्र प्रदेश का धार्मिक स्थल तिरुपति भी है। तिरुपति में भगवान बालाजी के दर्शन के लिए जाने वालों को शराब, तंबाकू उत्पाद और यहां तक कि प्लास्टिक की बोतलें भी नहीं ले जाने दिया जाता। इसके अलावा सभी धार्मिक स्थलों के भीतर किसी भी तरह के मादक पदार्थ ले जाने पर भी रोक लगी हुई है। अब कटड़ा में भी प्रशासन ने माता वैष्णो देवी के भक्तों की आस्था को देखते हुए सिगरेट और तंबाकू पर पूरा प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इससे पहले तमाम धार्मिक स्थलों ने आस्था बनाए रखने की खातिर बीते 2 साल में अपने यहां भक्तों के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया था।