newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#boycott_atrangi_re : बजरंग बलि और शिव के लिए अपशब्द का प्रयोग, लव जिहाद को बढ़ावा; अतरंगी रे को बैन करने की मांग तेज

#boycott_atrangi_re : अमिता सचेदवा आगे कहती है कि हैरानी की बात है कि हिन्दू विरोधी और लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली फिल्मों को सेंसर बोर्ड एक दम से पास कर देता है। और इसके अपोजिट कोई फिल्म आती है तो इसे रोक दिया जाता है। हिन्दू देवी द्वेअवाताओं का अपमान कब बंद होगा बॉलीवुड द्वारा।

नई दिल्ली। फिल्म अतरंगी रे को लेकर काफी समय से लोग इंतजार कर रहे थे। अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की फिल्म अतरंगी रे को लेकर लंबे समय से चर्चा भी हो रही थी। ये फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है और रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर डाला है। हालांकि अब इस फिल्म में दर्शाए गये कुछ दृश्य को लेकर हंगामा हो गया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। आइये जानते हैं कि आखिर इस फिल्म को लेकर बरपा पर विवाद!

Atarangi re

दरअसल सोशल मीडिया पर #boycott_atrangi_re ट्रेंड हो रहा है। ट्विटर पर इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। इसी बीच दिल्ली उच्च न्यायालय की अधिवक्ता अमिता सचदेवा ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि हिन्दुओं से क्रूर कोई धर्मं नहीं है। इस फिल्म में हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक बनाया गया है। लव जिहाद को भी बढ़ावा दिया गया है। एक मुस्लिम को हिन्दुओं द्वारा आग लगाकर मार दिया जाता है। इस फिल्म में भगवान शिव और हनुमान जी का नाम लेकर गन्दी भाषा का इस्तेमाल किया गया है।


अमिता सचेदवा आगे कहती है कि हैरानी की बात है कि हिन्दू विरोधी और लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली फिल्मों को सेंसर बोर्ड एक दम से पास कर देता है। और इसके अपोजिट कोई फिल्म आती है तो इसे रोक दिया जाता है। हिन्दू देवी द्वेअवाताओं का अपमान कब बंद होगा बॉलीवुड द्वारा। मेरी सरकार से बिनती है इस फिल्म पर बैन लगाया जाए और इस फिल्म के कलाकारों पर IPC की धारा के तहत कार्रवाई की जाए ताकि फिर कोई इस तरह अपमान ना करे।

आइये हम आपको कुछ ऐसे प्रतिकियाएं दिखाते हैं। जो #boycott_atrangi_re के साथ ट्वीट किए गए हैं।