नई दिल्ली। फिल्म अतरंगी रे को लेकर काफी समय से लोग इंतजार कर रहे थे। अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की फिल्म अतरंगी रे को लेकर लंबे समय से चर्चा भी हो रही थी। ये फिल्म OTT प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है और रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर डाला है। हालांकि अब इस फिल्म में दर्शाए गये कुछ दृश्य को लेकर हंगामा हो गया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठने लगी है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल खड़ा कर दिया है। आइये जानते हैं कि आखिर इस फिल्म को लेकर बरपा पर विवाद!
दरअसल सोशल मीडिया पर #boycott_atrangi_re ट्रेंड हो रहा है। ट्विटर पर इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है। इसी बीच दिल्ली उच्च न्यायालय की अधिवक्ता अमिता सचदेवा ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि इस फिल्म में दिखाया गया है कि हिन्दुओं से क्रूर कोई धर्मं नहीं है। इस फिल्म में हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक बनाया गया है। लव जिहाद को भी बढ़ावा दिया गया है। एक मुस्लिम को हिन्दुओं द्वारा आग लगाकर मार दिया जाता है। इस फिल्म में भगवान शिव और हनुमान जी का नाम लेकर गन्दी भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
It is very surprising that films that promote anti-Hindu and love jihad are immediately passed by the censors, but when a film counters it, it stops its release.#Boycott_Atrangi_Re ? pic.twitter.com/mLLgmrFvA9
— Tejas (@tejasppawaskar) December 28, 2021
अमिता सचेदवा आगे कहती है कि हैरानी की बात है कि हिन्दू विरोधी और लव जिहाद को बढ़ावा देने वाली फिल्मों को सेंसर बोर्ड एक दम से पास कर देता है। और इसके अपोजिट कोई फिल्म आती है तो इसे रोक दिया जाता है। हिन्दू देवी द्वेअवाताओं का अपमान कब बंद होगा बॉलीवुड द्वारा। मेरी सरकार से बिनती है इस फिल्म पर बैन लगाया जाए और इस फिल्म के कलाकारों पर IPC की धारा के तहत कार्रवाई की जाए ताकि फिर कोई इस तरह अपमान ना करे।
Will the producers ever dare to show any movie casting Jihadis as violent ?
When will denigration of Hindu deities be stopped ?
The film #AtrangiRe needs to be banned and action taken on producers, directors etc. – @SachdevaAmita#Boycott_Atrangi_Re pic.twitter.com/V1p9oRry0j
— HJS Bangalore (@HJSBangalore) December 28, 2021
आइये हम आपको कुछ ऐसे प्रतिकियाएं दिखाते हैं। जो #boycott_atrangi_re के साथ ट्वीट किए गए हैं।
Bollywood has always targeted hinduism , and defamed it at many instances. Just because we have been tolerant for so many years they have started thinking that we are meek and vulnerable and that they can get away with whatever they do.#Boycott_Atrangi_Re pic.twitter.com/OlNAJoZo8n
— CHETHANA PRABHU (@Ravalanath) December 28, 2021
This film, which is attacking Hinduism and promoting love jihad through the film, should be banned immediately.#Boycott_Atrangi_Re pic.twitter.com/Kf2lkakXgU
— ? shrinivas diwan? (@shrinivas_hjs) December 28, 2021
What is d main of aim of this film ⁉️?
Entertainment of d people ❌
This films r only targeting Hindu Dharma & Hindu Deities…
#Boycott_Atrangi_Re pic.twitter.com/4IKIe1SzXo
— Krupali ?? (@krupali_bhuvad) December 28, 2021
“Hindu girl and Muslim boy, that’s called a real love story”
The movie Atrangi re by @aanandlrai glorifies Love Jihad & hurts Hindu sentiments.
O Hindus, unite to #Boycott_Atrangi_Re@GemsOfBollywood @SecularBolly pic.twitter.com/a6UYXIa0Au
— Dr. Shriya (@DrShriyaS) December 28, 2021
Is this the language to used for terms related to deties ❓#Boycott_Atrangi_Re pic.twitter.com/x4mdn863rw
— ?Harshad Dhamale™ ?? (@iDivineArjuna) December 28, 2021