नई दिल्ली। गोवा में एससीओ की बैठक चल रही है। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक का शुक्रवार को दूसरा दिन है। 8 देशों के विदेश मंत्री इस बैठक में शामिल हुए है। खास तौर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का इस बैठक में पहुंचना खासा चर्चा में है। इसी बीच एससीओ की बैठक में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर का बड़ा बयान सामने आया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की मौजूदगी में उन्होंने अहम बयान दिया है। एससीओ बैठक में उन्होंने पाकिस्तान को एक बार फिर से आईना दिखाने का काम किया है। विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के मसले पर बिलावल भुट्टो की मौजदूगी में पाकिस्तान को जमकर धोया है। बैठक में बिलावल भुट्टो ही नहीं बल्कि SCO के बाकि सदस्य देश भी चुपचाप सुन रहे थे। जबकि विदेश मंत्री जयशंकर आतंकवाद और उसके समर्थकों को लताड़ लगा रहे थे।
#WATCH | The menace of terrorism continues unabated. We firmly believe that there can be no justification for terrorism and it must be stopped in all its forms and manifestations including cross-border terrorism. Combating terrorism is one of the original mandates of SCO…: EAM… pic.twitter.com/xsdqz1Tz0I
— ANI (@ANI) May 5, 2023
जयशंकर ने पाकिस्तान का बिना लिए कहा आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है और सीमापार से आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि आतंकवाद को अभी भी हराया जा सकता है। साथ ही आतंकवाद की फंडिग पर लगाम लगाना जरूरी है। आतंकवाद से मुकाबला एससीओ का मूल उद्देश्य है।
#WATCH | I am pleased to note that the discussion on issues of reform and modernization of SCO has already commenced… I also seek the support of member states for the long-standing demand of India to make English as the 3rd official language of SCO, to enable a deeper… pic.twitter.com/vgSSKYzdhJ
— ANI (@ANI) May 5, 2023
SCO बैठक में जयशंकर-बिलावल भुट्टो का हुआ आमना- सामना!
इससे पहले आज गोवा में भारत के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का आमना-सामना हुआ। विदेश मंत्री जब मंच पर सदस्य देशों की मेजबानी कर रहे थे। तभी पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी आते है। इस दौरान जयशंकर पाकिस्तानी विदेश मंत्री से हाथ नहीं मिलाते है बल्कि दूर से ही नमस्ते करते है। जवाब में भुट्टो भी उन्हें नमस्ते करते है। इसके बाद दोनों नेता फोटो खिचवाते है। फोटो खिचवाने के बाद भारत के विदेश मंत्री उन्हें दूसरी तरफ जाने के लिए इशारा करते है।
#WATCH गोवा: विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने पणजी में विदेश मंत्रियों की SCO परिषद की बैठक के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का स्वागत किया। pic.twitter.com/xnTRQ6mXDg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2023