newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SCO meeting in Goa: विदेश मंत्री जयशंकर ने बिलावल के सामने पाकिस्तान को जमकर धोया, आतंकवाद के मुद्दे पर ऐसे बजाई बैंड

SCO meeting in Goa: विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के मसले पर बिलावल भुट्टो की मौजदूगी में पाकिस्तान को जमकर धोया है। जयशंकर ने आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है और सीमापार से आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे।

नई दिल्ली। गोवा में एससीओ की बैठक चल रही है। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक का शुक्रवार को दूसरा दिन है। 8 देशों के विदेश मंत्री इस बैठक में शामिल हुए है। खास तौर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का इस बैठक में पहुंचना खासा चर्चा में है। इसी बीच एससीओ की बैठक में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर का बड़ा बयान सामने आया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी की मौजूदगी में उन्होंने अहम बयान दिया है। एससीओ बैठक में उन्होंने पाकिस्तान को एक बार फिर से आईना दिखाने का काम किया है। विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकवाद के मसले पर बिलावल भुट्टो की मौजदूगी में पाकिस्तान को जमकर धोया है। बैठक में बिलावल भुट्टो ही नहीं बल्कि SCO के बाकि सदस्य देश भी चुपचाप सुन रहे थे। जबकि विदेश मंत्री जयशंकर आतंकवाद और उसके समर्थकों को लताड़ लगा रहे थे।

जयशंकर ने पाकिस्तान का बिना लिए कहा आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है और सीमापार से आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि आतंकवाद को अभी भी हराया जा सकता है। साथ ही आतंकवाद की फंडिग पर लगाम लगाना जरूरी है। आतंकवाद से मुकाबला एससीओ का मूल उद्देश्य है।

 SCO बैठक में जयशंकर-बिलावल भुट्टो का हुआ आमना- सामना!

इससे पहले आज गोवा में भारत के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का आमना-सामना हुआ। विदेश मंत्री जब मंच पर सदस्य देशों की मेजबानी कर रहे थे। तभी पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी आते है। इस दौरान जयशंकर पाकिस्तानी विदेश मंत्री से हाथ नहीं मिलाते है बल्कि दूर से ही नमस्ते करते है। जवाब में भुट्टो भी उन्हें नमस्ते करते है। इसके बाद दोनों नेता फोटो खिचवाते है। फोटो खिचवाने के बाद भारत के विदेश मंत्री उन्हें दूसरी तरफ जाने के लिए इशारा करते है।