
नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन से लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तक के बयान पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक तरफ जहां उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर ड्रैगन को खरी-खरी सुनाई है। वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सेना के अपमान पर भी पलटवार किया है। बता दें कि विदेश मंत्री ने यह बयान एक मीडिया कॉन्क्लेव के दौरान कही है। जयशंकर ने ड्रैगन को निशाने पर लेते हुए कहा कि, चीन एलएसी पर एकतरफा बदलाव नहीं कर सकता है। बॉर्डर पर भारत की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जा रहा है। इसी वजह से चीन पूरी तरह से बौखलाया हुआ है और जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश कर रहा है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, तत्कालीन कांग्रेस सरकार में चीनी सैनिक सीमा पर आगे आते थे, उस वक्त चीन को मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया जाता था। इसलिए एलएसी पर इस तरह की घटनाएं नहीं होती थी। लेकिन जब से मोदी सरकार आई है चीन को लगातार करारा जवाब दे रही है। जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं ज्यादा हो रहा है। बता दें कि 09 दिसंबर को तवांग में भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। भारतीय सेना ने पीएलए सैनिक को सीमा पर तगड़ा जवाब दिया और उन्हें वापस अपनी सीमा पर लौटना पड़ा था।
वहीं जयशंकर ने राहुल गांधी के चीन सीमा विवाद मामले में केंद्र सरकार पर अनदेखी करने वाले बयान पर भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणी विश्वसनीय नहीं है। गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय सेना का अपमान किया था।
#IndoJapanConclave में EAM जयशंकर ने चीन से लेकर राहुल गाँधी तक के बयान पर पहली बार दी अपनी प्रतिक्रिया
कहा- चीन LAC पर एकतरफा बदलाव नहीं कर सकता #China #ATVideo pic.twitter.com/6lmJW8NeLO— AajTak (@aajtak) December 19, 2022
राहुल गांधी ने तवांग झड़प को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा था कि अरुणाचल प्रदेश में जो हमारे जवानों को पीट रहे है। इस बयान के बाद राहुल गांधी भाजपा से लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए थे। उनके सेना को लेकर दिए गए बयान का जमकर विरोध हो रहा है।
Rahul Gandhi is not only insulting Indian Army but damaging nation’s image. He is not only a problem for the Congress Party but he has also become a huge embarrassment the country.
We are proud of our Armed Forces. pic.twitter.com/F6i8IScVHo— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 17, 2022