बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों की तलाश जारी है। भेड़ियों ने जिले के कुछ गांवों में धावा बोलकर अब तक 8 लोगों की जान ली है। जबकि, 2 दर्जन से ज्यादा लोग भेड़ियों के हमले में घायल भी हुए हैं। 30 गांवों में इन भेड़ियों ने लोगों में डर पैदा कर रखा है। वन विभाग लगातार भेड़ियों की तलाश कर रहा है। वन विभाग ने पिंजरे लगाकर अब तक 4 भेड़ियों को पकड़ा है। जबकि, 2 अन्य भेड़िए अब तक पकड़ में नहीं आए हैं। जिन 4 भेड़ियों को वन विभाग ने पकड़ा, उनको गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा गया है। पूरे इलाके में वन विभाग की पैदल टीमों के साथ ड्रोन की तैनाती कर 2 भेड़ियों की तलाश की जा रही है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Drone visuals from Bahraich where a search operation ‘Operation Bhediya’ is underway to catch the wolves. pic.twitter.com/AUclxF4bYp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 1, 2024
#WATCH | UP: ‘Operation Bhediya’ to search the wolves in Bahraich is underway.
The wolf killed 8 people in the area. So far 4 wolves have been caught and search for 2 more is underway. pic.twitter.com/bIZlUBnrSz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 1, 2024
बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के डर से रात में लोग लाठी-डंडे लेकर निगरानी कर रहे हैं। बहराइच मंडल में वन विभाग के सीओ अभिषेक सिंह ने मीडिया को बताया कि डीएफओ के नेतृत्व में पूरी टीम बहराइच में भेड़ियों को पकड़ने की कवायद में जुटी है। उन्होंने बताया कि ड्रोन के जरिए इलाके में भेड़िया होने की पुष्टि हुई है। वन विभाग के सीओ ने बताया कि अब तक पकड़ में न आने वाले दोनों भेड़िये इसी इलाके में हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि सोमवार तक और 2 भेड़ियों को पकड़ने में वन विभाग को सफलता मिल जाएगी।
#WATCH | UP: CO Forest, Bahraich Division, Abhishek Singh says, “Our whole team is going to be here in the guidance of DFO. We detected the presence of wolves through drones. Both wolves have been traced in this area. We will capture it by today or tomorrow…” pic.twitter.com/Srg2QXLCYF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 1, 2024
यूपी में पहली बार भेड़ियों ने कहर नहीं बरपाया है। इससे पहले भी भेड़ियों की वजह से यूपी में तमाम बच्चों की जान जा चुकी है। साल 1996 में भेड़ियों ने यूपी में 33 बच्चों की जान ली थी और 20 अन्य को घायल किया था। तब वन विभाग ने बड़ा अभियान छेड़ा था और 10 भेड़ियों को मारने में सफलता मिली थी। भेड़ियों का झुंड शिकार करता है और छोटे बच्चों को ही ज्यादातर शिकार बनाता है। खेतों में छिपकर रहने की आदत और बहुत चालाक होने के कारण भेड़ियों को पकड़ना आसान भी नहीं होता।