newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RKS Bhadauria Joins BJP: भारत में राफेल विमान लाने वाले वायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया बीजेपी में शामिल, चीन के खिलाफ रणनीति बनाने में भी रही अहम भूमिका

RKS Bhadauria Joins BJP: लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन के खिलाफ भारतीय सेना ने जब मोर्चा संभाला, तो आरकेएस भदौरिया की देखरेख में ही वायुसेना ने भी दोनों इलाकों में चीन की सेना को आसमान में मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सारी तैयारियां कर डाली थीं।

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल (रिटायर्ड) आरकेएस भदौरिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। भदौरिया को आज बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने पार्टी ज्वॉइन कराई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आरकेएस भदौरिया ने बीजेपी ज्वॉइन की है। भारतीय वायुसेना को फ्रांस के राफेल लड़ाकू विमान दिलाने में भदौरिया की अहम भूमिका रही है।

बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद आरकेएस भदौरिया ने क्या कहा, ये सुनिए।

आरकेएस भदौरिया का नाम वायुसेना में काफी इज्जत से लिया जाता है। वो चीन के साथ तनातनी के दौर में भारतीय वायुसेना की कमान संभाल रहे थे। लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन के खिलाफ भारतीय सेना ने जब मोर्चा संभाला, तो आरकेएस भदौरिया की देखरेख में ही वायुसेना ने भी दोनों इलाकों में चीन की सेना को आसमान में मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सारी तैयारियां कर डाली थीं। इनमें दौलत बेग ओल्डी बेस पर विमानों की तैनाती भी शामिल थी। दिन-रात की मेहनत कर तीनों सेनाओं ने अपने-अपने क्षेत्र में चीन को पटकनी देने के लिए जो प्लान तैयार किया, उसमें बड़ी भूमिका बतौर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने भी निभाई।

VK Singh
सेना प्रमुख रहे जनरल वीके सिंह ने भी बीजेपी का दामन थामा था। उनको मोदी सरकार में मंत्री का पद भी मिला।

सेना से रिटायर तमाम अफसर और जवान पहले भी बीजेपी में शामिल होते रहे हैं, लेकिन आरकेएस भदौरिया पार्टी में आने वाले दूसरे सबसे बड़े अफसर हैं। इससे पहले सेना प्रमुख पद से रिटायर होने के बाद जनरल वीके सिंह ने बीजेपी का दामन थामा था और दोनों बार मोदी सरकार में उनको मंत्री का पद भी दिया गया। अपने काम से जनरल वीके सिंह ने मोदी सरकार के लिए बहुत प्रसिद्धि भी हासिल की है।