नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को भेजे अपने इस्तीफे में श्याम रजक ने लिखा, मैं शतरंज का शौकीन नहीं था इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था। श्याम रजक ने बताया कि जब वह जेडीयू से आरजेडी में आए थे तब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने उनसे बहुत बड़े-बड़े वादे किए थे मगर उन वादों को पूरा नहीं किया।
आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा। @RJDforIndia @laluprasadrjd @yadavtejashwi @MisaBharti @RabriDeviRJD @JagdanandSingh2 pic.twitter.com/Bi3ZOVGGqJ
— Shyam Rajak ( श्याम रजक ) (@ShyamRajakBihar) August 22, 2024
श्याम रजक ने साल 2020 में नीतीश कुमार का साथ छोड़ते हुए आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। रजक उस समय नीतीश कुमार की सरकार में उद्योग मंत्री थे। जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल होने के बाद श्याम रजक ये उम्मीद कर रहे थे कि विधानसभा चुनावा में लालू यादव उनको फुलवारी विधानसभा क्षेत्र से टिकट देंगे मगर यह सीट गठबंधन दल माले के हिस्से चली गई। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में श्याम रजक समस्तीपुर सीट से सांसद का चुनाव लड़ना चाहते थे मगर यह सीट कांग्रेस के हिस्से में चली गई। इस तरह से श्याम रजक की ये तमन्ना भी पूरी नहीं हो पाई।
वहीं आरजेडी ने मनोज झा को दोबारा राज्यसभा भेज दिया। जबकि मुन्नी रजक को विधान परिषद भेज दिया। ऐसा कहा जा रहा है कि इन्हीं सब बातों को लेकर श्याम रजक के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने लालू यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस बीच ऐसा चर्चा है कि श्याम रजक एक बार फिर से नीतीश कुमार के साथ जा सकते हैं। जेडीयू में शामिल होने की खबरों पर श्याम रजक ने स्पष्ट तो कुछ नहीं कहा अलबत्ता उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ जरूर कर दी। रजक ने कहा कि इंतजार करिए, जो भी होगा पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अच्छे नेता हैं।