newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Madhu Koda And Lobin Hembram Join BJP : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा बीजेपी में शामिल, जेएमएम के एक और बड़े नेता ने भी थामा बीजेपी का दामन

Madhu Koda And Lobin Hembram Join BJP : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मधु कोड़ा और लोबिन हेम्ब्रोम को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बौरी और पूर्व विधायक सीता सोरेन भी उपस्थित रहीं।

नई दिल्ली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा आज बीजेपी में शामिल हो गए। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) से निष्कासित लोबिन हेम्ब्रोम ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कोड़ा और हेम्ब्रोम को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, नेता प्रतिपक्ष अमर बौरी और पूर्व विधायक सीता सोरेन भी उपस्थित रहीं।

मधु कोड़ा को झारखंड के 5वें मुख्यमंत्री के रूप में 18 सितंबर 2006 को दिलाई गयी थी। कोड़ा के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज है। कोड़ा देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो निर्दलीय विधायक रहते इस पद के लिए चुने गए। मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा पहले ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं। वहीं बीजेपी में शामिल हुए जेएमएम के पूर्व नेता लोबिन हेम्ब्रोम को पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। दरअसल, हेम्ब्रोम ने जेएमएम के खिलाफ जाकर लोकसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर दिया था। इसी कारण उन पर कार्रवाई की गई थी। अब लोबिन हेम्ब्रोम बीजेपी के हो गए।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के तीन बड़े नेता अब तक बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। सबसे पहले हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने नाराजगी के चलते जेएमएम छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। उनके बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कद्दावर नेता चंपई सोरेन भी कल ही औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल हुए हैं हालांकि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की घोषणा कुछ दिन पहले ही कर दी थी। अब लोबिन हेम्ब्रोम ने भी बीजेपी की सदस्यता ले ली है। इस साल के अंत तक होने वाले प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कहीं न कहीं जेएमएम के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।